महिलाएं गहनों की खरीददारी तो बहुत ही शौक से करती हैं और इसके सतह ये भी ध्यान रखती हैं कि उन पर वो अच्छे लगेंगे या नहीं. लेकिन वो सिर्फ त्योहारों पर ही ऐसी चीज़ों को खरीदती हैं. आपको बता दें, कमरबंध अक्सर शादी में या त्यौहार में पहनती हैं महिलाएं, लेकिन ये आप आम दिनों में भी पहन सकती हैं. जी हाँ, आज हम आपको कुछ ऐसे कमरबंध बताने जा रहे हैं जिन्हें आप जीन्स पर भी पहन सकती हैं और ट्रेडिशनल ड्रेस के साथ भी.
* सोने के मंगलसूत्र के साथ पर्ल या चांदी की चेन ना पहनें. सोने की चेन पहन सकती हैं या मंगलसूत्र की सिंगल स्ट्रिंग ही पहनें.
* अगर आप हेवी ज्वैलरी पहन रही हैं, तो आप हल्की साडी पहनें. इससे आपकी ज्वैलरी दोनों ही हेवी पहनेंगी, तो आपके चेहरे की खूबसूरती दबी हुई दिखायी देगी.
* जींस, साडी के साथ कमरबंद अच्छी लगती है. जब यह पहनें, तो गले में ज्वैलरी ना पहनें. इससे कमरबंद हाईलाइट होगी.
* डायमंड के सिंगल बे्रसलेट के साथ सिल्वर और गोल्ड की चूडियां ना पहनें, इससे ब्रेसलेट की खूबसूरती दब जाएगी.
* कभी पर्ल ब्रेसलेट के साथ कांच की चूडियां ना पहनें. इससे पर्ल ज्वैलरी की ब्यूटी कम दिखायी देगी.
* लाल, मैरून, कत्थई और हरे रंग की डे्रस के साथ गोल्ड ज्वैलरी खूब जंचेगी. डायमंड रिंग पहनें, तो उंगलियों में दूसरी-तीसरी अंगूठियां ना पहनें.
शादी में शानदार लुक पाने के लिए बहुत जरुरी है नथ, बनाएंगी आपको खूबसूरत
स्टाइलिश हैंडबैग्स जो आपके लुक को बना सकते हैं परफेक्ट
ऐसे चुने अपने लिए शादी के लहंगे