अपनी ही पार्टी के लिए स्वामी ने खोला मोर्चा, कहा- 'अमित मालवीय को हटाए पार्टी, वरना...'

अपनी ही पार्टी के लिए स्वामी ने खोला मोर्चा, कहा- 'अमित मालवीय को हटाए पार्टी, वरना...'
Share:

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी से राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी आए दिन अपने किसी न किसी बयान के चलते चर्चाओं में आ जाते हैं. अब हाल ही में उन्होंने अपनी ही पार्टी की आईटी सेल के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. जी दरअसल आज यानी बुधवार सुबह सुब्रमण्यम स्वामी ने एक ट्वीट किया है. इस ट्वीट में उन्होंने लिखा है कि, 'अगर कल तक IT सेल चीफ अमित मालवीय को नहीं हटाया गया, इसका मतलब ये होगा कि पार्टी मुझे बचाना नहीं चाहती है.'

वैसे इसके पहले राज्यसभा सांसद ने बीते मंगलवार को ही अमित मालवीय के खिलाफ एक ट्वीट किया था. उस दौरान भी उन्होंने बहुत कुछ कहा था. अब आज उन्होंने सुबह यानी बुधवार को अपने ट्वीट में लिखा है कि 'अगर कल तक अमित मालवीय को बीजेपी आईटी सेल से नहीं हटाया गया, तो इसका मतलब पार्टी मुझे डिफेंड नहीं करना चाहती है. ऐसे में अगर पार्टी में ऐसा कोई फोरम नहीं है जहां मैं अपनी राय रख सकूं तो मुझे ही खुद को डिफेंड करना होगा.'

वैसे इससे पहले भी सुब्रमण्यम स्वामी ने बीते दिनों बीजेपी आईटी सेल की आलोचना की थी. बीते दिनों उन्होंने एक ट्वीट किया था और उस ट्वीट में उन्होंने लिखा था कि, 'बीजेपी की आईटी सेल दुष्ट हो चुकी है. कुछ मेंबर फर्जी आईडी बनाकर मुझपर हमला कर रहे हैं, अगर मेरे प्रशंसक ऐसा करने पर उतरे तो उसके लिए मैं जिम्मेदार नहीं रहूंगा. जैसे मुझपर हमला करने के लिए बीजेपी को जिम्मेदार नहीं ठहराया जा सकता.' वैसे यह पहली बार नहीं है जब उन्होंने अपनी ही पार्टी के खिलाफ बोला हो वह इसके पहले भी कई बार ऐसा कर चुके हैं.

मात्र 6 वर्ष की उम्र में ट्रेनों में चाय बेचा करते थे पीएम मोदी

प्राकृतिक आपदा के लिए अपने अधिकारियों पर भड़के किम जोंग उन, सुना दी सजा

हिमाचल में हुई राष्ट्रीय शिक्षा नीति लागू, बना देश का प्रथम राज्य

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -