नई दिल्ली: भाजपा के नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने बुधवार को आम आदमी पार्टी पर तीखा हमला बोलते हुए दिल्ली के सीएम अरविन्द केजरीवाल को नक्सली करार देते हुए उन्हें गम्भीरता से नहीं लेने की बात कही|
न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार स्वामी ने कहा कि ये आदमी (केजरीवाल) नक्सली है, वह कुछ भी कह सकता है, हम पाकिस्तान को लेकर हार्ड लाइन लेंगे तो कहेगा सख्त रवैया क्यों अपनाया? और अगर हम साफ्ट रूख अपनाएं तो कहेगा हमने पाकिस्तान को इन्वाईट किया है, ये आदमी पूरी तरह 420 है, इसे मैं कैसे गम्भीरता से ले सकता हूँ|
साथ ही स्वामी ने कांग्रेस को भी आड़े हाथों लेते हुए कहा कि कांग्रेस को खुद सोचना चाहिए और ऐसा नेतृत्व लाना चाहिए जो सौ फीसदी इस देश का हो| इन दिनों पठानकोट हमले के मामले की जांच करने आई पाकिस्तान की संयुक्त जांच टीम का आप और कांग्रेस विरोध कर रहे हैं|
गौरतलब है कि अरविन्द केजरीवाल इस मसले पर केंद्र और पीएम मोदी पर खूब हमले बोल रहे हैं, दिल्ली विधान सभा के बजट सत्र में भी मंगलवार को मोदी निशाने पर थे, केजरीवाल का कहना है कि एक ओर पीएम मेरे आफिस में सीबीआई का छापा डलवाते हैं और दूसरी तरफ पठानकोट हमले की जांच के लिए पाकिस्तानी टीम बुलाते हैं, पीएम आइएसआई को भारत बुलाकर जांच करवा रहे हैं क्या मोदी यह कहना चाहते हैं कि पठानकोट हमले में पाकिस्तान का हाथ नहीं था?