सुब्रमण्यम स्वामी ने सावरकर को भारत रत्न देने की बात का किया समर्थन

सुब्रमण्यम स्वामी ने सावरकर को भारत रत्न देने की बात का किया समर्थन
Share:

नई दिल्लीः भारतीय जनता पार्टी ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में राष्ट्रवाद का एक और पत्ता फेंका है। बीजेपी ने इस चुनाव के लिए जारी अपने घोषणा पत्र में फ्रीडम फाइटर वीर सावरकर को भारत रत्न से नवाजने के लिए प्रस्ताव को केंद्र के पास भेजने का वादा किया है। इस बार अपने बयानों के लिए चर्चित भाजपा के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि केंद्र सरकार ने वीर सवारकर को भारत रत्न देने का निर्णय कर लिया है। गौरतलब है कि भारतीय जनता पार्टी ने मंगलवार को महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया।

घोषणा पत्र में भाजपा ने वादा किया है कि वह पांच सालों के भीतर एक करोड़ नौकरियों प्रदान करेगी और साथ ही प्रदेश को सूखा मुक्त बनाएगी। इस घोषणा पत्र में सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरने वाली घोषणा थी, वीर सावरकर, महात्मा फुले और सावित्रीबाई फुले को भारत का सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से नवाजे जाने के प्रस्ताव को केंद्र सरकार को भेजना। इस घोषणा पत्र के आने के कुछ घंटों बाद भी भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने ट्वीट कर कहा कि 'अच्छा है कि सरकार ने वीर सावरकर को भारत देने का फैसला किया है।' बता दें कि सावरकर को लेकर देश में दो मत हैं। भगवा परिवार जहां इसे देश का महान सपूत बताता है वहीं विरोधी खेमा उन्हें अंग्रेजी सरकार का जासूस कहती है।

UP Assembly election 2019 : भाजपा ने उप चुनाव में पूरी ताकत झोंकी, जाने दुसरे दलों की तैयारी

वरिष्ठ भाजपा नेता दामोदर राउत ने दिया इस्तीफा, जानिए क्या है वजह

मुकुल रॉय ने सख्त रूख अपनाते हुए राज्यपाल के अपमान पर कही ये बड़ी बात

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -