नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के दिग्गज नेता और राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने संयुक्त राष्ट्र संघ (UNO) के नरसंहार की रोकथाम के लिए विशेष सलाहकार एडमा डिएंग की उस टिप्पणी को बदनाम करने वाला झूठ करार दिया है, जिसमें डिएंग ने मुस्लिमों के सम्बन्ध में कथित टिप्पणियों को बेहद चिंताजनक बताया था.
स्वामी ने डिएंग के खिलाफ मुकदमा करने का इरादा जाहिर करते हुए कहा है कि वे जल्द ही डिएंग को लीगल नोटिस भेजेंगे. स्वामी ने 19 मई को एक ट्वीट करते हुए कहा कि संयुक्त राष्ट्र (UN) के अधिकारी ने न्यूयॉर्क में एक प्रेस विज्ञप्ति में मुझे बदनाम करते हुए कहा है कि मैंने एक पाकिस्तानी स्वामित्व वाले टीवी चैनल को दिए एक इंटरव्यू में कहा था कि भारतीय संविधान मुसलमानों को समान अधिकार नहीं देता. यह एक बहुत बड़ा झूठ है.
स्वामी ने गुरुवार को भी इसे लेकर ट्वीट किया. इस ट्वीट में स्वामी ने डिएंग के खिलाफ मानहानि का केस चलाने का इरादा जाहिर किया है. स्वामी ने कहा है कि उन्होंने विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला को जल्द ही लीगल नोटिस थमाई जाएगी. जानकारी के लिए आपको बता दें कि डिएंग, सेनेगल के अंतरराष्ट्रीय वकील और रवांडा की तरफ से आपराधिक न्यायाधिकरण के पूर्व रजिस्ट्रार हैं.
Subramanian Swamy to initiate a defamation case against UN Under-Secretary-General Adama Dieng. Swamy writes to Foreign Secretary. https://t.co/xYKFQgB6q7 via @PGurus1
— Subramanian Swamy (@Swamy39) May 21, 2020
कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा ने पीएम मोदी को दी सलाह, स्वास्थ्य सेवा को ठीक करने का बताया रास्ता
रेलवे के टिकट काउंटर पर उड़ सकती है शारीरिक दूरी की धज्जियां
लॉकडाउन-4 में छूट के बाद संक्रमण का आंकड़ा बढ़ा, 3600 लोगों ने कोरोना से गवाई जान