SUPER30 के सभी विद्यार्थी आईआईटी जेईई में हुए सफल

SUPER30 के सभी विद्यार्थी आईआईटी जेईई में हुए सफल
Share:

नई दिल्ली। रविवार को जेईई के परीक्षा परिणाम आने के बाद विद्यार्थियों में उत्साह का संचार हो गया। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान की प्रवेश परीक्षा की तैयारी करवाने के लिए लोकप्रिय संस्थान सुपर 30 के विद्यार्थियों की बांछे ही खिल गई थीं। विद्यार्थी उत्साह से अपने परिणाम देख रहे थे। इस संस्थान के सभी 30 विद्यार्थियों ने संयुक्त प्रवेश परीक्षा में सफलता प्राप्त की है। जेईई के परीक्षा परिणाम आने के बाद सुपर 30 के संस्थापक व मैथ के शिक्षक आनंद कुमार ने इस सफलता पर प्रसन्नता जताई है।

गौरतलब है कि आईआईटी की तैयारी के कार्य में आनंद का पूरा परिवार उनका साथ देता है। उनकी मां घर में स्वयं सभी 30 बच्चों के लिए खाना बनाती हैं और उनके भाई प्रणव बच्चों को आईआईटी की तैयारी करवाते हैं। इस कार्य के लिए आनंद देश विदेशों में ख्याति प्राप्त कर चुके हैं। उन्होंने कहीं से भी इस कार्य के लिए अनुदान नहीं लिया है।

परिणामों के बाद आनंद कुमार ने अपनी बात कही और कहा कि विद्यार्थियों की निरंतर मेहनत ही इस तरह के परिणाम प्रदान कर सकती है। उन्होंने सुपर 30 के विस्तार की बात करते हुए कहा कि इसके आकार को और बढ़ाया जाएगा। उन्होंने कहा कि यहां पर अधिकांशतः ऐसे बच्चें हैं जिनके अभिभावक सीमांत किसान हैं, प्रवासी मजदूर हैं। उन्होंने संस्थान की बेवसाईट की जानकारी देते हुए कहा कि इसमें प्रवेश के लिए जांच परीक्षा का आयोजन देश के विभिन्न भागों में किया जाएगा।

IIT JEE Advanced 2017 परीक्षा परिणाम घोषित

IIT इंदौर, मध्य प्रदेश में आई वैकेंसी

IIT Jobs Recruitment 2017 :26 मई तक होंगे आवेदन

 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -