अस्पताल में हुई अचानक फायरिंग, मचा हड़कंप

अस्पताल में हुई अचानक फायरिंग, मचा हड़कंप
Share:

जींद: हरियाणा के जींद के पिंडारा गांव के समीप शनिवार रात तकरीबन 12 बजे करनाल पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ हो गई। इसमें दो अपराधियों को गोली लगी है। पुलिस ने दोनों को सामान्य चिकित्सालय में दाखिल करवाया है। दोनों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। एक अपराधी के पैर में और दूसरे के हाथ में गोली लगी है। इन अपराधियों ने असंध में आठ जुलाई को मीनाक्षी चिकित्सालय में गोलीबारी की थी, तभी से करनाल पुलिस इनका पीछा कर रही थी। 

करनाल पुलिस के इंस्पेक्टर मोहन लाल ने कहा कि उन्हें शनिवार रात को खबर प्राप्त हुई कि दो अपराधी जो मीनाक्षी हॉस्पिटल में हुई गोलीबारी में सम्मिलित थे, जींद के पिंडारा गांव के पास छिपे हुए हैं। तहरीर प्राप्त होने के बाद पुलिस ने अपराधियों को घेर लिया। जब पुलिस अपराधियों को गिरफ्तर करने लगी तो दोनों ने पुलिस पर गोलीबारी कर दी। इसमें पुलिस ने भी जवाबी गोलीबारी की। 

वही पुलिस की गोली एक अपराधी के पैर में तथा दूसरे के हाथ में लगी। तत्पश्चात, दोनों को गिरफ्तार कर सामान्य हॉस्पिटल जींद में दाखिल करवाया गया है। दोनों अपराधी मीनाक्षी हॉस्पिटल में गोलीबारी करके फरार चल रहे थे। इनमें से एक की पहचान राजस्थान के श्रीगंगानगर निवासी मोहित तथा दूसरे की यूपी के हाथरस निवासी शोभित के तौर पर हुई है। मोहित के पांव में तथा शोभित के हाथ में गोली लगी है। पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है।

हंसी-ठिठोली करते-करते हो गया इश्क, फिर जो हुआ वो कर देगा हैरान

पारिवारिक कलह से तंग आकर कन्हान नदी में कूदा शख्स, हुई मौत

बीच सड़क पर वृद्ध को पीटते रहे लोग, बुजुर्ग महिला बचाने आई तो किया ये हाल

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -