पुणे: महाराष्ट्र (Maharashtra) में पुणे (Pune) से मुंबई सीमेंट लेकर जा रहे तेज गति ट्रक का ब्रेक फेल हो गया। डिवाइडर से टकराता हुआ ट्रक आगे बढ़ता रहा। घटना का एक वीडियो सामने आया है उसे देखकर ऐसा लग रहा है जैसे किसी फिल्म की शूटिंग चल रही हो। क्योंकि, ट्रक बिना रुके आगे बढ़ता जाता है तथा अपने सामने आ रही हर एक चीज को उड़ाता हुआ निकल जाता है।
दरअसल, बृहस्पतिवार शाम साढ़े पांच बजे मुंबई एक्सप्रेसवे पर लोनावाला घाट के अमृतांजन पुल से गुजरने वाले ट्रक का ब्रेक हो गया। ट्रक चालक के कंट्रोल से बाहर ट्रक तेज गति से आग बढ़ता गया। ट्रक के हादसे का वीडियो भी सामने आया है। इसमें ट्रक पुल पर बने डिवाइडर की रिटेंशन साइड से घिसटता हुआ रफ़्तार से आगे बढ़ता हुआ नजर आ रहा है।
अचानक फेल हुआ तेज रफ्तार ट्रक, सामने आया VIDEO#trendingvideos #
— News Track (@newstracklive) December 10, 2022ViralVideo #Truck #Video pic. twitter.com/jSX8xi0ULh
दूसरे पुल पर खड़ा शख्स घटना का वीडियो रिकॉर्ड कर रहा है। साइड के टकराता ट्रक अपने आगे आने वाली हर सामान को कुचलता हुआ बढ़ता जाता है। अमृतांजन पुल पर आगे मोड़ आता है तो ट्रक सीधा सामने वाले डिवाइडर से जाकर टकरा जाता है। इसी के चलते अपनी जान बचाने के लिए ट्रक ड्राइवर एवं उसका साधी उसमे से कूद जाते हैं। जिस वक़्त मोड़ पर ट्रक डिवाइडर से टकराता है उसकी दूसरी ओर ट्रैफिक चालू नजर आ रहा होता है। अगर ट्रक डिवाइडर तोड़ कर उस पार निकल जाता तो बहुत बड़ी दुर्घटना हो जाती है। क्योंकि, जिस गति से ट्रक आगे बढ़ रहा था। यदि वह किसी गाड़ी से टकराता तो लोगों की जान जा सकती थी। वही इस घटना में ट्रक बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुआ है।
'जिस हिमाचल में 97% हिन्दू, वहां हमने हिंदुत्व को हरा दिया..', कांग्रेस नेता सुक्खू होंगे CM
आबकारी विभाग की कार्यवाही, 116 बोतल विदेशी मदिरा के जब्त
लखीसराय में हुई खतरनाक टक्कर, उड़े ट्रक-स्कॉर्पियो के परखचे फिर लगी आग और...