14 की उम्र में झेला सेक्शुअल अब्यूज, मशहूर अभिनेता की बेटी हुई इमोशनल

14 की उम्र में झेला सेक्शुअल अब्यूज, मशहूर अभिनेता की बेटी हुई इमोशनल
Share:

बॉलीवुड फिल्मों के जाने माने मशहूर स्टार्स आमिर खान एवं रीना दत्ता की लाडली बेटी आयरा खान डिप्रेशन, सेक्शुअल अब्यूज और टीबी जैसी गंभारी बीमारी से जूझ चुकी हैं. अपने एक इंटरव्यू के चलते आयरा ने बताया कि लगभग साढ़े 3 वर्ष वो रोज रात में रोती थीं तथा सो जाती थीं. कितनी बार उन्होंने घरवालों से कहा कि उन्हें डॉक्टर की आवश्यकता है. 

साढ़े 3 वर्ष यही सिलसिला चलता रहा. रोज सिर दर्द रहता था. मैं जब यंग थी तो पेरेंट्स का तलाक हो गया. 6 वर्ष की थी, तब टीबी हुई थी. जब 14 वर्ष की थी तो मेरे साथ सेक्शुअल अब्यूज हुआ था. मेरे माता-पिता का जब तलाक हुआ तो वो एक दिन में नहीं हो गया. जब वो हुआ तो उसने सबकी जिंदगी बदल दी. 

सेक्शुअल अब्यूज भी मेरा सिर्फ एक दिन नहीं हुआ. लेकिन यदि होता तो उस एक दिन का बुरा इफेक्ट भी मुझपर काफी आता. मैं इन चीजों के पश्चात् स्वयं को बोझ समझने लगी थी. मैं कहती थी कि मुझे सोना और अगली सुबह उठना नहीं है. हर रोज मैं 10-12 घंटे सोती थी. क्योंकि मैं जिंदा नहीं रहना चाहती थी. किसी और को भी यदि इस प्रकार का डिप्रेशन होता है तो मैं सुनकर डरती हूं. डिप्रेशन एक बहुत बुरी बीमारी है. मैं आज भी इससे डरती हूं.

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
- Sponsored Advert -