प्रदेश के करिश्माई आईएएस अफसर और स्टार पैरा शटलर सुहास एलवाई का इंटरनेशनल सर्किट पर धमाकेदार प्रदर्शन जारी है. उन्होंने ब्राजील ओपन के बाद पेरू ओपन में शानदार प्रदर्शन करते हुए एसएल-4 कैटेगिरी का एकल खिताब जीत चुके है. फाइनल में सुहास ने हमवतन सुकांत कदम को 21-19, 21-16 से पराजित किया.
रिपोर्ट्स के अनुसार तकरीबन 39 मिनट तक खिंचे मुकाबले में सुहास एलवाई ने दमदार खेल का प्रदर्शन किया. मुकाबले का पहले गेम में सुकांत ने कड़ी टक्कर दी, लेकिन सुहास ने 21-19 की जीत के साथ खिताब की ओर कदम बढ़ाए.
जानकारी के लिए हम बता दें कि इसके बाद दूसरे गेम में सुहास ने अपना दमदबा कायम किया और बेहतर ढंग से कोर्ट को कवर करते हुए सुकांत को ज्यादा मौके नहीं दिए. अंत में 21-16 से गेम अपने नाम करते हुए सुहास एलवाई ने खिताब पर कब्जा जमाया.
पहले टेस्ट मैच में भारत को मिली शर्मनाक हार, कोहली की कप्तानी पर लक्ष्मण ने उठाए सवाल
नींद पूरी न होने के बाद भी मैदान में छाए इशांत, न्यूजीलैंड के खिलाफ लगाया 'पंजा'
मैच में दिखा सबसे लम्बे क्रिकेटर का धमाल, चार छक्के जड़ बना दिया वर्ल्ड रिकॉर्ड