नई दिल्ली: हाल ही के दिनों में आत्महत्या के कई मामले समाने आ रहे है ,जिन्होंने आज हर किसी को झंझोड़कर कर रख दिया है| चाहे युवा हो या बुजुर्ग ,कोई इससे अछूता नहीं है | चाहे वह आध्यात्मिक गुरु भय्यूजी महाराज का सुसाइड हो या बुराड़ी में सामूहिक आत्महत्या। विश्व स्वास्थ्य संगठन की एक रिपोर्ट के अनुसार हर साल करीब 8 लाख लोग आत्महत्या कर अपनी जिंदगी को खत्म कर देते हैं। सबसे हैरानी वाली बात ये है कि इसके ज्यादातर शिकार 15 से 29 साल की आयु वर्ग वाले होते हैं। रिपोर्ट में कहा गया हैं की आत्महत्या के जादायतर मोमलो में पुरुष महिलायों से आगे हैं .|
हमारे देश में आत्महत्या एक समस्या के रूप में उभर रही हैं, जिससे सबसे ज्यादा प्रभावित हमारे देश का किसान है| जो क़र्ज़ में डूबा हुआ है ,जो एक बड़ी समस्या है ,खेर आत्म हत्या के जाड्यातर मोमलो में लोग या तो आपने आप को गोली मारते है या फँसी लगते है ,और बहोत अन्य तरीके भी होते है|विदेशों में शराब सेवन को आत्महत्या का एक बड़ा कारन मन गया है ,हमारे देश में महंगाई को अवसाद ,तनाव ,डर , पछतावा ,हार आदि आत्महत्या के कारणो में से कुछ है , जिस व्यक्ति का मन नहीं लगता , भूक नहीं लगती नींद न आना चिड़चिड़ा हों ऐसा व्यक्ति कभी भी आत्मा हत्या कर सकता है ,ऐसे व्यक्ति पर जयादा धयान देने की ज़रूरत होती हैं |
ऐसे लक्षणों वाले व्यक्तिओं को दोस्तों के साथ ,परिवार क साथ ,और स्तिथि जदया गंभीर होने पर मनोवायगानिक के पास जाना चाहिए व् साथ वाले लोगों के साथ अधिक समय गुजरना चाहिए और करीबी लोगों को सावधानी से काम लेना चाहिए|
आंकड़ों के अनुसार भारत में आत्महत्या के कारण हैं
दिवालियापन या ऋणात्मकता
2,308
विवाह संबंधित मुद्दे (कुल)
6773
(सहित) विवाह का गैर निपटान
1,096
(सहित) दहेज संबंधित मुद्दे
2261
(सहित) अतिरिक्त वैवाहिक मामलों
476
(सहित) तलाक
333
(सहित) अन्य
2607
परीक्षा में विफलता
2403
नपुंसकता / बांझपन
332
अन्य पारिवारिक समस्याएं
28,602
बीमारी (कुल)
23,746
(सहित) एड्स / एसटीडी
233
(सहित) कैंसर
582
(सहित) पक्षाघात
408
(सहित) पागलपन / मानसिक बीमारी
7104
(सहित) अन्य लंबी बीमारी
15,419
प्रिय व्यक्ति की मौत
981
ड्रग दुरुपयोग / लत
3,647
सामाजिक प्रतिष्ठा में गिरावट
490
विचारधारात्मक कारण / हीरो पूजा
56
प्रेम संबंधों
4,168
दरिद्रता
1,699
बेरोजगारी
2,207
संपत्ति विवाद
1,067
संदिग्ध / अवैध संबंध
458
खबरें और भी:-
जम्मू-कश्मीर: सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़, 2 आतंकी हुए ढेर
लौह पुरुष की विश्व की सबसे ऊंची प्रतिमा बनकर हुई तैयार
पेट्रोल-डीजल पर कांग्रेस का भारत बंद, कही टायर जलाए तो कही ट्रेने रोकी