सुकमा : छत्तीसगढ़ में होली के पहले ही खूंखार नक्सलियों ने अपने अपने गन्दे मनसूबे में कामयाब होते हुए एक खतरनाक नक्सली हमले को अंजाम दिया है, जिसमे 12 CRPF के जवान शहीद हो गए है. राज्य के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के अनुसार भेज्जी के कोत्ताचेरु के जंगल में घात लगाए नक्सलियों ने शनिवार सुबह नौ बजे 219 बटालियन पर जोरदार हमला बोला. इस हमले में बटालियन के 12 जवान शहीद हो गए हैं, जबकि तीन जवान घायल हो गए. लंबे समय के बाद नक्सलियों ने फोर्स को भीषण नुकसान पहुंचाया है.
सुकमा के इंजरम- भेज्जी इलाके में ये बटालियन सड़क सुरक्षा के काम के लिए तैनात थी. सुबह पार्टी रोड ओपनिंग के लिए रवाना हुई थी. जवानों के हथियार व रेडियो सेट भी लूट लिए इस बीच घात लगाए नक्सलियों ने उन पर हमला बोल दिया. पहले ही राउंड की फायरिंग में 12 जवान नक्सलियों के रेंज में आ गए. इनमें से 11 मौके पर ही शहीद हो गए, जबकि एक जवान इलाज के लिए रायपुर ले जाते समय शहीद हुआ.
इस हमले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर दुःख जाहिर किया. उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि, "सुकमा में CRPF जवानों की मौत पर दुखी हूं. शहीदों को श्रद्धांजलि और उनके परिजन के प्रति संवेदना." वहीं धानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देश पर केंद्रीय गृृह मंत्री राजनाथ सिंह विशेष विमान से देर शाम रायपुर पहुंचे. उन्होंने इस हमले को लेकर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह तथा डीजीपी एएन उपाध्याय और सीआरपीएफ अधिकारियों के साथ बैठक की.
इसके अलावा गृृह मंत्री ने माना स्थित चौथी वाहिनी में श्रद्धांजलि अर्पित की. उन्होंने जवानों की शहादत को व्यर्थ नहीं जाने देने की बात कही. इसके अलावा उन्होंने प्रत्येक शहीद के परिवार को पर्याप्त अनुग्रह राशि दिए जाने की बात भी कही. राजनाथ सिंह ने अस्पताल में जाकर घायलों से भी मुलाकात की.
पुरानी रंजिश के चलते युवक की गोली मारकर हत्या
जर्मनी रेलवे स्टेशन पर वहशियाना हरकत, कुल्हाड़ी से किये हमले में 6 लोग घायल