नई दिल्ली : मलेशिया में अगले महीने सुल्तान अजलान शाह कप होने जा रहा है, जिसकी तैयारियों के लिए 18 फरवरी से बेंगलुरु में शुरू होने वाले नेशनल कैंप के लिए हॉकी इंडिया ने शनिवार को 34 खिलाड़ियों की घोषणा कर दी है. टूर्नामेंट 23 मार्च से शुरू होगा. हॉकी इंडिया ने महीने भर चलने वाले कैंप के लिए भारतीय टीम में उन सभी 18 खिलाडि़यों को बरकरार रखा है, जिन्होंने पिछले माह दिसंबर में हुए विश्व कप में हिस्सा लिया था.
तुर्की के खिलाफ महिला कप खेलेगी भारत की सीनियर महिला फुटबॉल टीम
ऐसे चुनी जाएगी टीम
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार नेशनल कैंप 18 मार्च तक चलेगा. 34 खिलाड़ियों में सुल्तान जोहोर कप सिल्वर मेडलिस्ट भारतीय टीम के शिलानंद लकड़ा, सुमन बेक, मनदीप मोर, यशदीप, विशाल अंतिल और गुरसाहबजीत सिंह को भी शामिल किया गया है. ये खिलाड़ी विश्व कप के 34 सदस्यीय कैंप का भी हिस्सा थे. हॉकी इंडिया के हाई परफॉर्मेंस डायरेक्टर ने कहा कि 28वें सुल्तान अजलान शाह कप के लिए टीम इन 34 खिलाड़ियों में से ही चुनी जाएगी.
ईरानी कप : तीसरे दिन का खेल समाप्त, जानिए आज का स्कोर बोर्ड
ऐसी होगी पूरी टीम
मिडफील्डर्स: मनप्रीत सिंह, चिंगलेनसाना सिंह कांगुजाम, सुमित, सिमरनजीत सिंह, नीलकांत शर्मा , हार्दिक सिंह, ललित कुमार, विवेक सागर प्रसाद, यशदीप, विशाल अंतिल
फॉरवर्ड : आकाशदीप सिंह, रमनदीप सिंह, गुरजंत सिंह, मनदीप सिंह, दिलप्रीत सिंह, सुमित कुमार, गुरसाहबजीत सिंह, शिलानंद लकड़ा, एसवी सुनील
गोलकीपर : पीआर श्रीजेश, सूरज करकेरा, कृष्ण बहादुर पाठक डिफेंडर्स: हरमनप्रीत सिंह, गुरिंदर सिंह, वरुण कुमार, कोथाजीत सिंह, सुरेन्द्र कुमार, अमित रोहिदास, जरमनप्रीत सिंह, प्रदीप सिंह, सुमल बेक, मनदीप मोर, बीरेन्द्र लाकड़ा, रूपिन्दर पाल सिंह
हीरो इंडियन सुपर लीग : रोमांचक मुकाबले में आज जमशेदपुर से भिड़ेगी एफसी पुणे
हीरो इंडियन सुपर लीग : केरला ब्लास्टर्स ने चेन्नइयन एफसी को दी करारी शिकस्त
प्रो वालीबाल लीग : आज रोमांचक मुकाबले में चेन्नई से भिड़ेगी मुम्बा