शीतकालीन सत्र: सुमित्रा महाजन ने बुलाई सर्वदलीय बैठक, सदन के कार्यों पर होगी चर्चा

शीतकालीन सत्र: सुमित्रा महाजन ने बुलाई सर्वदलीय बैठक, सदन के कार्यों पर होगी चर्चा
Share:

नई दिल्ली: एक तरफ जहां हर ओर पाचं राज्यों में विधानसभा चुनाव के परिणामों को लेकर चर्चा की जा रही है, वहीं दूसरी तरफ आज से शुरू हुए संसद के शीतकालीन सत्र के बीच लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन ने सर्वदलीय बैठक आयोजित की है. तमाम राजनीतिक दलों की यह सर्वदलीय बैठक संसद के एनेक्सी भवन में शुरू हो चुकी है. इस बैठक में तमाम दलों के नेता उपस्थित हैं, माना जा रहा है कि लोकसभा के सत्र को शांतिपूर्ण तरीके से चलाने के लिए इस बैठक में चर्चा की जाएगी.

तेलंगाना चुनाव परिणाम: चंद्रशेखर राव 50 हजार वोटों से जीते

इससे पहले शीतकालीन सत्र की शुरुआत से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तमाम सांसदों से आग्रह की थी कि वह सत्र को सुचारू रूप से चलाने में सहयोग करें. पीएम ने कहा कि यह सत्र अहम् है, सरकार की तरफ से जनहित से सम्बंधित कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की जाए.  मुझे विश्वास है कि सदन के सभी सदस्य इस भावना का आदर करते हुए आगे बढ़ें. उन्होंने कहा कि हमारी निरंतर कोशिश यही रहती  है कि सभी विषयों पर चर्चा हो, खुलकर चर्चा हो, फिर चाहे तेज तर्रार चर्चा हो, तीखी-तमतमती चर्चा हो, लेकिन चर्चा होनई चाहिए. वाद हो, विवाद हो, फिर भी संवाद तो होना ही चाहिए.

मिजोरम चुनाव परिणाम लाइव: पूर्वोत्तर में कांग्रेस का एकमात्र किला भी ध्वस्त, दोनों सीट हारे सीएम थनहावला

आपको बता दें कि संसद के शीतकालीन सत्र में विपक्ष, मोदी सरकार को कई मुद्दों पर घेरेगा. सीबीआई, आरबीआई, राफेल जैसे मुद्दों को लेकर विपक्ष सरकार पर हमला कर सकता हैं. हालांकि जिस तरह से सत्र की शुरुआत से पहले बैंकों को करोड़ों रुपए का चूना लगाने वाले विजय माल्या के भारत लाए जाने की खबर सामने आई है,  वह सरकार के लिए जरूर राहत भरी खबर हो सकती है.

खबरें और भी:-

तेलंगाना में कांग्रेस के हारने पर उठे ईवीएम पर सवाल, बैलेट पेपर से हुई चुनाव की मांग

तेलंगाना चुनाव परिणाम लाइव: गुलाबी रंग में रंगा राज्य, टीआरएस को जबरदस्त बढ़त

विधानसभा चुनाव परिणाम लाइव: रुझानों को देखकर गहलोत और सिद्धू ने दिया बड़ा बयान

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -