नई दिल्ली : शुक्रवार को महिलाओं के बारे में पूछे गए एक सवाल के जवाब को लेकर लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन बीजेपी सांसद राम मेघवाल से खफा हो गई। मेघवाल ने कहा था कि दुर्घटना दर अधिक होने के कारण महिलाएं लड़ाकू विमान मिग-21 उड़ाने में डरती है।
मेघवाल ने जैसे ही इतना कहा कि महाजन गुस्से में बोल पड़ी आप ऐसा नहीं कह सकते। महाजन ने रक्षा मंत्री मनोहर पर्ऱिकर से भी पूछा कि क्या वो इस बात से सहमत है। इस पर पर्रिकर ने कहा कि नहीं, वो इससे सहमत नहीं है। बता दें कि मिग-21 एक इंजन वाला विमान है।
इसी कारण यदि उसमें कोई भी समस्या आती है, तो पायलट को पैराशूट के जरिए बाहर निकलना होता है। रक्षा मंत्री ने कहा कि बीते एक दशक से मिग-21 की दुर्घटना दर बेहद कम रही है। 2013 में सबसे न्यूनतम रही। सरकार भी इसके रखरखाव पर विशेष ध्यान दे रही है।
स्पीकर द्वारा नाराजगी जताए जाने के बाद सांसद मेघवाल ने भी सफाई दी और कहा कि उनके कहने का आशय था कि उड़ान संबंधी डर को दूर करने के लिए एनसीसी और स्कूल स्तर पर जागरुकता अभियान चलाया जाना चाहिए।