धूल मिट्टी की एलर्जी से बचाएंगी ये चीज़ें

धूल मिट्टी की एलर्जी से बचाएंगी ये चीज़ें
Share:

एलर्जी होना वर्तमान समय में एक आम समस्या बन चुकी हैं. गर्मी की धूल मिट्टी से आपको एलर्जी हो सकती है और साथ ही कई बार इससे बीमारी का भी सामना करना पड़ता है. एलर्जी धूल-मिट्टी की वजह से होती है जिसमें धूल-मिट्टी के संपर्क में आते ही जुखाम की समस्या पैदा होने लग जाती हैं. यह समस्या धीरे-धीरे बढ़ने लगती हैं और परेशानी का कारण बनती हैं. इससे बचने के लिए हम आपको कुछ टिप्स बताने जा रहे हैं जिन्हें आप अपना सकते हैं. इससे आपकी एलर्जी तुरंत होगी दूर.  

सेब का सिरका
एक गिलास पानी में 1 चम्मच एप्पल साइडर सिरका मिलाएं और दिन में तीन बार इसका सेवन करें. यह पेय कफ यानी बलगम के बनने की प्रक्रिया को तेजी से धीमा करता है और लसीका प्रणाली को साफ करता है.

भाप यानी स्टीम
भाप लेना धूल एलर्जी के इलाज सबसे कारगर और अचूक तरीका है. कम से कम 10 मिनट के लिए भाप लें ये आपके नाक से लेकर फेफड़े तक काम करता है. इससे कंजेशन खत्म होता है और खुल कर सांस लिया जा सकता है.

विटामिन सी
जिद्दी डस्ट एलर्जी से राहत पाने के लिए यह सबसे सरल और आसान तरीका है आप विटामिन सी का इंटेक बढ़ा दें. खट्टे फल जैसे संतरे और मीठे नीबू के फल विटामिन सी से भरपूर होते हैं और ये सफेद रक्त कोशिकाओं द्वारा होने वाले हिस्टामाइन के स्राव को रोकते जिससे शरीर में ब्लॉकेज बढ़ती है. विटामिन सी नाक के स्राव और ब्लॉकेज को भी कम करता है.

शहद 
शहद में वो गुण होता है जो न केवल एलर्जी को खत्म कर आपको जुकाम और छींक से राहत पहुंचाता है बल्कि ये आपके गले में होने वाले खराश और श्वांस नली में आई सूजन को भी सही करता है. ये ल्युब्रिकेंट की तरह खराश और खांसी को सही करने का काम करता है. जब भी आपको ऐसा लगे कि आपको डस्ट एलर्जी हो रही तो आप एक चम्मच शहद पी लें. 

गर्मी में लू से बचने के लिए जरूर करें ये काम, शरीर से दूर रहेगी गर्मी

दिल के खतरे को 22 प्रतिशत तक बढ़ा देती है कॉफ़ी

गर्दन की अकड़न से राहत देते हैं ये टिप्स, झट से होगा दर्द दूर

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -