गर्मियां आ गई हैं और ऐसे में आप भी कहीं न कहीं जाने का प्लान कर रहे होंगे. ऐसे में आप कहीं ऐसी जगह तलाशते हैं जहां पर समंदर हो और पानी ही पानी हो. इसमें पहला सवाल उठता है ऐसे में लोग क्या पहने जिससे गर्मी से बचा जा सके. जब गर्मी से निजात पाने के लिए बीच पर जाना हो तब तो ये सवाल और भी कठिन हो जाता है. बीच पर जाने का मतलब है सारा दिन पानी और मिट्टी मेंमौज मस्ती. जानिये बीच पर क्या पहने जो आरामदायक हो. इसके अलावा आपको बताने जा रहे हैं कि बीच पर कौनसे कपडे पहने जाएँ. तो आइये जानते हैं उन कपड़ों के बारे में.
बिकनी
बीच पर जाने के लिए सबसे पहली पसन्द बिकनी होनी चाहिए. बिकनी में आपके शरीर के प्राइवेट पार्ट ढके हुए होते हैं.
शॉर्ट्स
बीच पर जाने की के लिए डेनिम शॉर्ट्स पहने जा सकते हैं. शॉर्ट्स में आपके शरीर का अहम् हिस्सा ढका हुआ होता है और बस टाँगे दिखती हैं.
शार्ट स्कर्ट्स
बीच परस्कर्ट्स पहन के जाना बहुत आरामदायक होता है स्कर्ट्स नीचे से खुला परिधान है इसमें अच्छे से हवा लगती है.
ऑफ शोल्डर टॉप
बीच पर जाने के लिएऑफ शोल्डर टॉप पहनना चाहिए. इसको बाजू नहीं होती है तो ये आरामदायक होते हैं.
वन पीस
वन पीस में आप कुछ भी पहन सकते हो जो आपके लिए आरामदायक हो.
जूतों के लिए कर रहे हैं ऑनलाइन शॉपिंग तो ध्यान दें इन पॉइंट्स पर
ड्रेस के अनुसार ही चुनें अपनी लिंगरी, परफेक्ट लुक के लिए सही टिप्स
बिना रिमूवर के भी निकाल सकती हैं नेल पेंट, अपनाएं इन चीज़ों को