गावस्कर का बड़ा खुलासा, बताया फ्लाइट में अपनी टीम के साथ क्यों नहीं बैठते थे धोनी

गावस्कर का बड़ा खुलासा, बताया फ्लाइट में अपनी टीम के साथ क्यों नहीं बैठते थे धोनी
Share:

नई दिल्ली:  भारतीय क्रिकेट में महेंद्र सिंह धोनी एक बड़ा नाम है. अपने अनोखे फैसले, शानदार कप्ताकनी, बेहतरीन फिनिशिंग स्किल से धोनी ने क्रिकेट जगत को काफी प्रभावित किया है. मैदान में कैप्टरन कूल के नाम से मशहूर धोनी दबाव में भी शांत रहना बखूबी जानते हैं. वहीं मैदान और मैदान के बाहर दोनों ही जगह अक्सर कुछ हटकर करते नज़र आते हैं. अब महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने धोनी का एक दिलचस्प किस्सा बयान किया है.

सुनील गावस्कर ने बताया है कि एमएस धोनी घरेलू उड़ान के दौरान बिजनेस क्लास में भारतीय टीम के साथी खिलाड़ियों के साथ नहीं बैठते थे. हालांकि धोनी ऐसा साथी खिलाड़ियों से कोई परेशानी होने की वजह से नहीं बल्कि वो किसी और कारण से उनसे दूर जाकर बैठते थे. सुनील गावस्कोर ने मिड-डे में छपे अपने कॉलम में लिखा कि, " टीम इंडिया का कप्तान होने के बावजूद महेंद्र सिंह धोनी फ्लाइट में इकोनॉमी क्लास में टीवी क्रू के साथ बैठना अधिक पसंद करते थे. जैसा कि अधिकतर क्रिकेट प्रशंसक जानते हैं कि घरेलू मैचों में एक जगह से दूसरी जगह जाने के लिए दोनों टीमें एक ही चार्टर्ड विमान में यात्रा करती हैं."

गावस्कर ने लिखा कि, "इसी विमान में टीवी क्रू के सदस्य भी मौजूद होते हैं. ऐसे में बिजनेस क्लास में सीमित सीटें होने के कारण कप्तान, कोच और मैनेजर को ही ये सुविधा मुहैया होती है. या फिर उन भारतीय खिलाड़ियों को बिजनेस क्लास में सीट मिलती है जो पिछले मैच में बेहतर प्रदर्शन कर चुके हैं. किन्तु धोनी कप्तान होने के बावजूद बहुत कम बिजनेस क्लास में बैठते थे. वह इकोनॉमी क्लास में टीवी कवरेज करने वाले लोगों और कैमरामैन या साउंड इंजीनियर के साथ बैठा करते थे."

तबलीगी जमात : देश भुगत रहा कोरोना संक्रमण, किसने की लापरवाही

लॉकडाउन के बाद आया चहल का बड़ा बयान, कहा- चेस से क्रिकेट में क्या सीखा

कोरोना की चपेट में आने वालों के लिए जागा अफरीदी और इस खिलाड़ी का दिल

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -