टीवी इंडस्ट्री में कॉमेडियन के रूप में पहचाने जाने वाले सुनील ग्रोवर को आप सभी ने सलमान खान की फिल्म भारत में देखा होगा. वहीं इस फिल्म में उन्होंने सलमान के दोस्त का रोल प्ले किया था जिसे लोगों ने पसंद किया और इस फिल्म में अपने काम को लेकर सुनील ने खूब सुर्खियां हांसिल की. वहीं अब सुनील ग्रोवर का ऐसा मानना है कि ''वह 'भारत' की वजह से कॉमेडी शैली से बाहर निकल पाए हैं.'' जी हाँ, हाल ही में उन्होंने कहा कि ''अब लोग मुझे कॉमेडियन नहीं एक्टर मानने लगे हैं.''
आपको पता ही होगा कि सुनील को लोग कॉमेडियन के रूप में पहचानते हैं लेकिन हाल ही में सुनील ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया, ''भारत से पहले मैं कॉमेडी शैली में ही काम कर रहा था, लेकिन यह एक मौका था जिसका क्रेडिट मैं फिल्म के डायरेक्टर अली अब्बास जफर और सलमान सर को देता हूं. कॉमेडी में मैंने अपना एक विशेष छाप छोड़ा है और इस शैली में मैं सफल रहा हूं, लेकिन उन्होंने मुझ पर चांस लिया और मुझे यह मौका दिया.''
इसी के साथ आगे उन्होंने कहा, ''भारत के बाद मुझे ऐसे किरदार मिलने शुरू हो गए जो सिर्फ कॉमेडी तक सीमित नहीं हैं. मेरे बारे में लोगों की अवधारणा बदल गई और अब वे मुझे एक एक्टर के तौर पर देखने लगे हैं.'' इसी के साथ सुनील ने सलमान के साथ काम करने के अनुभव को शेयर करते हुए कहा कि, ''मैं हमेशा से उनका प्रशंसक रहा हूं और जब मुझे उनके जैसे एक बड़े स्टार के साथ स्क्रीन शेयर करने का मौका मिला, तो मेरे लिए यह सौभाग्य की बात थी.'' वैसे बात करें भारत मूवी की तो इसने खूब जोरदार कमाई की थी.
The Kapil Sharma Show: जानिए आखिर स्कूल में कितनी बार फेल हुए सुपरस्टार अक्षय कुमार
बिग बॉस 13 : कोयना मित्रा ने एलिमिनेशन के बारे में किया खुलासा, कहा नही मिला फेयर चांस
चंदन प्रभाकर ने भूरी के साथ किया जमकर डांस, कपिल शर्मा ने सोशल मीडिया पर क्यो कहा झूठा