सुनील जाखड़ ने थामा भाजपा का दामन, आखिर 'कांग्रेस' से क्यों तोड़ा 50 साल पुराना रिश्ता ?

सुनील जाखड़ ने थामा भाजपा का दामन, आखिर 'कांग्रेस' से क्यों तोड़ा 50 साल पुराना रिश्ता ?
Share:

नई दिल्ली: कांग्रेस से इस्तीफा दे चुके पंजाब के दिग्गज नेता सुनील जाखड़ ने आज भाजपा का दामन थाम लिया है. सुनील जाखड़ ने दिल्ली में आज भाजपा चीफ जेपी नड्डा की मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है. इस दौरान जाखड़ ने कहा कि, 'मैं सभी का आभारी हूं कि मैं भाजपा में शामिल हुआ. आसान काम नहीं होता. मेरा कांग्रेस से 50 वर्ष पुराना संबंध है. मेरी तीन पीढ़ी कांग्रेस में रहीं.' 

उन्होंने आगे कहा कि मैंने कभी सियासत को निजी स्वार्थ के लिए तोड़ने का काम नहीं किया. पंजाब साधु पीर की भूमि है. यही से राष्ट्रीयता की शुरुआत होती है. कोई व्यक्तिगत झगड़ा नहीं था बल्कि कुछ मुद्दे थे. पंजाब में अभी तक कोई भेदभाव नहीं आया. मुझे इस बात के लिए कठघड़े में खड़ा किया गया कि मैंने सवाल उठाया कि आप पंजाब को किसी भी जाति और धर्म मे नहीं बाँट सकते.'

बता दें कि सुनील जाखड़ ने 14 मई को कांग्रेस की सदस्यता से त्यागपत्र दे दिया था. हालांकि, पंजाब विधानसभा चुनाव के समय से ही कांग्रेस से उनका मनमुटाव चल रहा था. पंजाब में कैप्टन अमरिंदर सिंह के इस्तीफे के बाद जब पार्टी ने चरणजीत सिंह चन्नी को मुख्यमंत्री  बना दिया था, उसके बाद जाखड़ कई बार बयान देकर नाराजगी भी प्रकट कर चुके थे. हालांकि, उस समय राहुल गांधी ने पंजाब चुनाव के वक्त सुनील जाखड़ को मनाने का भी प्रयास किया था. 

कांग्रेस के बाद अब राजस्थान में जुटेंगे भाजपा नेता, पार्टी की हाई लेवल मीटिंग में शामिल होंगे डॉ रमन सिंह

कभी भी बज सकता है जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव का बिगुल, सामने आई परिसीमन आयोग की रिपोर्ट

आज़म खान को 89वें केस में सुप्रीम कोर्ट से मिली जमानत, क्या अब जेल से बाहर आ जाएंगे सपा नेता ?

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -