19 अक्टूबर 2017 को दिवाली जैसे बड़े त्यौहार पर देओल परिवार में दो-दो जश्न साथ होंगे. जहां एक ओर यहाँ दिवाली मानेगी वही साथ ही साथ सनी देओल का 61वा जन्मदिन भी मानेगा. सनी बॉलीवुड में अपने ढाई किलो के हाथ के कारण सबसे ज्यादा मशहूर है. सनी ने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत साल 1983 में आई फिल्म 'बेताब' से की थी. अब तक सनी लगभग 90 से ज्यादा फिल्मे कर चुके है. हाल ही में सनी फिल्म 'पोस्टर बॉयज' में भी नजर आये थे. सनी देओल की पर्सनालिटी के साथ-साथ उनकी फिल्मो के कुछ मशहूर डॉयलोग्स भी काफी मशहूर है. चलिए आज सनी पाजी के कुछ मशहूर डॉयलोग्स को याद कर लिया जाये-
- जब ये ढाई किलो का हाथ किसी पे पड़ता है ना.... तो आदमी उठता नहीं.... उठ जाता है- (फिल्म 'दामिनी')
- ये मजदूर का हाथ है... लोहा पिघलकर उसका आकार बदल देता है- फिल्म ('घातक')
- भून डालो दुश्मनों को, काट डालो इंसानों को, आज हम अपने खून से धोएंगे तेरे चरण, मां तुझे सलाम - फिल्म ('मां तुझे सलाम')
- तारीख पर तारीख, तारीख पर तारीख, तारीख पर तारीख, तारीख पर तारीख मिलती रही है... लेकिन इंसाफ नहीं मिला माई लॉर्ड, इंसाफ नहीं मिला... मिली है तो सिर्फ ये तारीख- फिल्म ('दामिनी')
- अगर मैं अपनी बीवी बच्चों के लिए सर झुका सकता हूं... तो मैं सबके सर काट भी सकता हूं- फिल्म ('गदर')
- इन हाथों ने सिर्फ हथियार छोड़े हैं.... उन्हें चलाना नहीं भूले. अगर इस चौखट पर बारात आएगी तो डोली की जगह अर्थियां उठेंगी, लाशें बिछा दूंगा.... लाशें- फिल्म ('जीत')
- मर्द बनने का इतना शौक है.... तो कुत्तों का सहारा लेना छोड़ दे- फिल्म ('घातक')
- झक मारती है पुलिस, उतार कर फेंक दो ये वर्दी और पहन लो बलवंत राय का पट्टा अपने गले में.... यू बास्टर्ड- फिल्म ('घायल')
- तुम्हारा पाकिस्तान जिंदाबाद है इसमें हमें कोई एतराज नहीं, मगर हमारा हिन्दुस्तान जिंदाबाद था, जिंदाबाद है, जिंदाबाद रहेगा- फिल्म ('गदर')
- बलि हमेशा बकरे की दी जाती है... शेर की नहीं- फिल्म ('सिंग साहब द ग्रेट')
बॉलीवुड और हॉलीवुड से जुडी चटपटी और मज़ेदार खबरे, फ़िल्मी स्टार की जिन्दगी से जुडी बातें, आपकी पसंदीदा सेलेब्रिटी की फ़ोटो, विडियो और खबरे पढ़े न्यूज़ ट्रैक पर
सेक्स चेंज करवाकर 'गौरव' बन गए 'गौरी अरोरा', बिकनी में आएँगे नजर
अरे.. कुर्ता पजामा पहनकर दिवाली मनाने कहा पहुंचे तैमूर...
Bigg Boss-11 : शिल्पा और विकास की शुरू हुई 'Lovestory'