गुरदासपुर : शहर से सांसद और सिने स्टार सनी देओल सांसद चुने जाने के बाद पहली बार मुंबई से अपने हलके के लोगों से मिलने के लिए आज यहां पहुंच रहे हैं और हलके में 2 दिन रहकर लोगों से मुलाकात करेंगे। ऐसे समय में जब गर्मी के कारण पारा 40 डिग्री के ऊपर है सनी देओल की तस्वीरें हिमाचल की वादियों की वायरल हुई थीं, जिसके बाद लोगों के कमेंट आने लगे थे कि गुरदासपुर के लोगों ने आपको यहां की समस्याएं जानने और उनका समाधान करने के लिए चुना था और आप वह न करके पहाड़ों की वादियों का लुत्फ उठा रहे हैं।
पीएम मोदी से मिले शी जिनपिंग, कहा- भारत और चीन एक-दूसरे के लिए खतरा नहीं
फिलहाल नहीं है कोई आधिकारिक कार्यक्रम
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार भाजपा जिलाध्यक्ष ने कहा कि उन्हें आधिकारिक तौर पर कोई कार्यक्रम नहीं दिया गया है। सनी के पारिवारिक सूत्रों ने बताया कि सनी 14 जून को सायं 4 बजे अमृतसर एयरपोर्ट पहुंचेंगे, वहां से शाम को पठानकोट पहुंचेंगे। वह पठानकोट के आधुनिक विहार में चुनावों के दौरान फिलहाल किराए पर ली गई कोठी में रुकेंगे।
अमेरिका ने लगाया ऐसा आरोप, कि ईरान के साथ और गहरा गया तनाव
जानकारी के मुताबिक सनी का गुरदासपुर हलके में 2 दिनों तक लोगों से मिलने का कार्यक्रम है। इस दौरान कोई बड़ा सार्वजनिक कार्यक्रम नहीं रखा गया है। सनी 16 को वापस दिल्ली जाएंगे।
छत्तीसगढ़ में शुरू हुई मुठभेड़, अब तक दो माओवादी ढेर
SCO समिट: ईरान के राष्ट्रपति से मिलेंगे पीएम मोदी, भारत-किर्गिस्तान में होंगे कई अहम् अनुबंध
ममता बनर्जी ने लगाए अमित शाह पर राज्य में हिंसा भड़काने का आरोप