अभिनेता से भाजपा सासंद बने सुपरस्टार सनी देओल इन दिनों अपने बेटे करण देओल के बॉलीवुड डेब्यू को लेकर लगातार सुर्खियों में हैं. करण की पहली बॉलीवुड फिल्म पल-पल दिल के पास जल्द ही सिनेमाघरों में आएगी. इसमे करण देओल के साथ नवोदित एक्ट्रेस सहर बाम्बा भी मुख्य किरदार में होंगी. ये दोनों ही पल पल दिल के पास से अपने बॉलीवुड करियर की शुरूआत कर रहे हैं.
बता दें कि बीच अभिनेता सनी देओल द्वारा कहा गया है कि, वह लोगों की टिप्पणियों पर ध्यान नहीं देते हैं और चुपचाप अपना काम करने में वे विश्वास रखते हैं. वहीं देओल गुरदासपुर से सांसद निर्वाचित हुए हैं और लोकसभा में कम उपस्थिति की वजह से उन्हें आलोचनाओं का भी इन दिनों सामना करना पड़ रहा है.
अभिनेता द्वारा आलोचनाओं को नजरअंदाज करते हुए कहा कि, वह बिना शोर के अपने क्षेत्र के लिए काफी कुछ कर रहे हैं और साथ ही आगे उन्होंने बताया है कि, मेरा दायित्व क्षेत्र में काम करना है न कि अपनी डफली बजाना. मेरा काम यह नहीं है कि वहां जाकर फोटो खिचवाऊं ताकि लोग कहें कि कितना अच्छा आदमी है, दान देता है. सनी देओल की माने तो, वह शोहरत की तलाश में रहने वाले व्यक्ति नहीं हैं.
निक-प्रियंका-अनुपम की फोटो हो रही वायरल, एक मंच पर दिखें कलाकार
राधिका ने करीना-इरफ़ान की तारीफों में बांधें पुल, कह दी इतनी बड़ी बात
पिता चंकी पांडेय की बेटी अनन्या को सलाह, कहा-इन सब बातों पर ध्यान ना दें बल्कि...'
तो इस कारण अमायरा को बनना पड़ा ई-रिक्शा ड्राइवर, जानें क्या बोली..