इस खतरनाक बीमारी से जूझ रहे हैं आनंद कुमार, इसलिए दी बायोपिक की इजाज़त

इस खतरनाक बीमारी से जूझ रहे हैं आनंद कुमार, इसलिए दी बायोपिक की इजाज़त
Share:

बिहार के चर्चित शिक्षक आनंद कुमार की बायोपिक फिल्म ‘सुपर 30’ का हर किसी को बेसब्री से इंतजार है. इस फिल्म में ऋतिक रोशन आनंद के किरदार में नज़र आने वाले हैं.  यह फिल्म 12 जुलाई को रिलीज हो रही है. हाल ही में एक इंटरव्यू में आनंद कुमार ने चौंकाने वाला खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि वह ब्रेन ट्यूमर की बीमारी से जूझ रहे हैं. इस गंभीर बीमारी से वो जूझ रहे हैं. 

इसके अलावा एक इंटरव्यू में आनंद कुमार से जब सवाल किया गया कि उन्होंने इतनी कम उम्र में अपनी बायोपिक के लिए सहमति क्यों दी, तो इसपर उन्होंने कह, ‘ये इच्छा तो हमारे फिल्म राइटर की थी, प्रोड्यूसर की थी. वो लोग चाहते थे कि हम जल्दी से जल्दी परमिशन दें. जिंदगी और मौत का कोई भरोसा नहीं है, तो हम चाहते थे कि जब तक हम जीवित हैं, उस परिस्थिति में अगर बायोपिक बनती है तो ज्यादा अच्छा रहेगा.’ इसके साथ ही उन्होंने कई खुलासे भी किये हैं. 

दायें कान से सुनने की क्षमता हुई कम
वहीं इस इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि आनंद कुमार ने बताया कि कुछ साल पहले उन्हें सुनने में परेशानी होने लगी थी. मेडिकल जांच के बाद उन्हें पता चला कि उनका दायां कान के सुनने की क्षमता 80 से 90 फीसदी तक खत्म हो गई है. इसके अलावा ईएनटी ट्रीटमेंट के बाद भी उन्हें कोई फायदा नहीं हुआ. साल 2014 में वह इस सिलसिले में दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल आए थे. यहां के डाक्टरों ने उन्हें बताया कि उनके कान में कोई परेशानी नहीं है, लेकिन इसकी जो नस दिमाग से जुड़ती है वहां ट्यूमर है.

अकाउस्टिक न्यूरोमा से पीड़ित हैं आनंद कुमार
इस बारे में डॉक्टरों ने आनंद कुमार से कहा कि वह अकाउस्टिक न्यूरोमा (ब्रेन ट्यूमर) से पीड़ित हैं. डॉक्टरों ने बताया कि अगर वह इसका ऑपरेशन करते हैं तो बहुत हद तक संभव है कि उन्हें कई परेशानियां हों. इससे उनकी आंखों पर प्रभाव पड़ सकता है. उस समय ऑपरेशन नहीं किया गया, लेकिन तब से आनंद डॉक्टरों की निगरानी में हैं. हर 6 महीने में उनकी जांच होती है.  

Super 30 के नए वीडियो दिखीं आनंद कुमार की मुश्किलें

रिलीज से पहले ऋतिक को तगड़ा झटका, सुपर-30 पर सेंसर की कैंची

Super 30 के इस गाने में ऋतिक ने दी है अपनी आवाज़

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -