हॉलीवुड के गलियारों से हाल ही में एक अपडेट आया है कि, साल 1978 में फिल्म 'सुपरमैन' में एक्ट्रेस का किरदार नभाने वाली मारगोट किडर का निधन हो गया है. खबर की पुष्टि होते ही पूरे हॉलीवुड में जैसे शोक की लहर दौड़ गई हो. एक के बाद एक सभी स्टार्स ने अपने ज़माने की इस बेहतरीन अदाकारा को श्रद्धांजली दी. 69 साल की उम्र में मारगोट किडर ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया.
RIP Margot Kidder. One of my favorite movies of hers is the original Black Christmas. It introduced some elements that are now genre tropes and she’s fantastic in it.
— Kumail Nanjiani (@kumailn) May 14, 2018
'सुपरमैन' में मारगोट ने लोइस लाने का आइकोनिक किरदार निभाया था. इस रोल के बाद से ही मारगोट को दुनिया भर में पॉपुलैरिटी हासिल हुई थी. मिली जानकारी के अनुसार यह पता चला की रविवार को मोन्टाना स्थित घर में उनकी मौत हो गई.
On-screen she was magic.
— Mark Hamill (@HamillHimself) May 14, 2018
Off-screen she was one of the kindest, sweetest, most caring woman I've ever known.
I'll miss you #MargoKidder.
Your legacy will live on forever. pic.twitter.com/UBlbszEIhb
मारगोट के मैनेजर द्वारा उनकी मौत की पुष्टि की गई है. मौत की खबर सुनते ही ग़मगीन हुए फैंस ने सोशल मीडिया पर अपना शोक व्यक्त करना शुरू कर दिया और अपने ही अंदाज़ में उन्हें श्रद्धांजलि देने लगे.
My Lois Lane has passed away. RIP Margot Kidder. Thank you for my favourite movie ever. pic.twitter.com/dUmxwOUjyi
— Mark Millar (@mrmarkmillar) May 14, 2018
आपकी जानकारी के लिए बता दें मारगोट ने 20 साल की उम्र में अपने करियर की शुरुआत कर दी थी. मारगोट ने 70 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है और साथ ही कई टीवी शोज़ भी किए हैं. अपनी फिल्म 'The Haunting Hour' के लिए उन्हें एमी अवॉर्ड से भी नवाज़ा जा चूका है.
बॉलीवुड और हॉलीवुड से जुडी चटपटी और मज़ेदार खबरे, फ़िल्मी स्टार की जिन्दगी से जुडी बातें, आपकी पसंदीदा सेलेब्रिटी की फ़ोटो, विडियो और खबरे पढ़े न्यूज़ ट्रैक पर
अपनी हर फिल्म को चैलेंजिंग मानती है आलिया