ऋतिक रोशन और यामी गौतम स्टारर फिल्म 'काबिल' को सीबीएफसी ने छोटे से कट के साथ यूए सर्टिफिकेट दे दिया है।
ख़बरों के मुताबिक, राकेश रोशन के प्रोडक्शन हाउस में बनी इस फिल्म को यूए सर्टिफिकेट देना सीबीएफसी के लिए बेहद आसान रहा। सीबीएफसी के सूत्रों का कहना है कि ऋतिक की सभी फिल्में पारिवारिक होती हैं। ऐसे में ज्यादा कांट-छांट की ज़रूरत महसूस नहीं होती हैं।
गौरतलब है कि फिल्म 'काबिल' एक बदले की कहानी हैं। हालाँकि फिल्म में इतनी हिंसा नहीं दिखाई गई। 25 जनवरी को रिलीज हो रही यह फिल्म काफी इमोशनल फिल्म है। ये फिल्म गजिनी के बाद की बदला लेने की बेस्ट स्टोरी बताई जा रहीं है।
प्रॉड्यूसर राकेश रोशन ने कहा कि वो सेंसर के सर्टिफिकेट से काफी खुश हैं। उन्होंने कहा कि फिल्म में जो कट लगाए गए हैं उससे फिल्म की कहानी को कोई फर्क पड़ता नहीं नज़र आ रहा हैं।
बता दें, फिल्म में ऋतिक रोशन और यामी गौतम नेत्रहीन का किरदार निभा रहे हैं।