बॉलीवुड में वैसे तो कई अभिनेत्रियां आती है लेकिन इनमे से कुछ ही ऐसी होती है जो यहाँ लम्बे समय तक टिक पाती है. लेकिन आज हम बात कर रहे हैं अभिनेत्री नम्रता शिरोडकर की. नम्रता ने साल 1993 में मिस इंडिया का ताज अपने नाम किया था. इसके बाद उन्होंने फिल्मों दुनिया में कदम रखा. नम्रता ने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत साल 1998 में आई फिल्म 'जब प्यार किसी से होता हैं' से की थी. लेकिन उनकी ये फिल्म कुछ कमाल नहीं कर पाई थी. नम्रता ने विरासत, कच्चे धागे, दिल विल प्यार व्यार, एल.ओ.सी कारगिल जैसी फिल्मों में अभिनय किया हैं.
साल 2005 में नम्रता ने साउथ के सुपरस्टार महेश बाबू से शादी की थी. महेश और नम्रता की मुलाकात फिल्म ‘वामसी’ के समय हुई थी. दोनों अच्छे दोस्त बन गए थे और धीरे-धीरे इनके रिश्तो में करीबियां आने लगी. फिर साल 200 में नम्रता और महेश ने हमेशा के लिए एक-दूजे का हाथ थाम लिया. महेश और नम्रता के दो बच्चे भी हैं.
महेश बाबू साउथ के सुपरस्टार हैं. वो अपनी हर फिल्मों में धमाल मचाते हैं. महेश की मुलाकात साउथ के हैंडसम अभिनेताओं में की जाती हैं. फिल्मों से दूर अब नम्रता अपने हैंडसम पति और बच्चो के साथ ही समय बिता रही हैं.
फिल्मों का खलनायक था ये अभिनेता, तब्बू के साथ भी किया है काम
अमेरिकी एयर फाॅर्स में ट्रेनिंग ले चूका है यह बॉलीवुड एक्टर
'निरहुआ रिक्शावाला 2' बनी 5 करोड़ लोगों द्वारा देखी जाने वाली पहली भोजपुरी फिल्म