राफेल डील पर सवाल उठाने वाली याचिकाओं पर आज सुनवाई कर सकता है सुप्रीम कोर्ट

राफेल डील पर सवाल उठाने वाली याचिकाओं पर आज सुनवाई कर सकता है सुप्रीम कोर्ट
Share:

नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट राफेल लड़ाकू विमान के लिए फ्रांस से हुए सौदे की जांच पर आज फैसला सुनाएगा। जानकारी के अनुसार बता दें कि कोर्ट की निगरानी में सौदे की जांच की मांग को लेकर कई याचिकाएं दायर की गई हैं। वहीं बता दें कि प्रधान न्यायाधीश जस्टिस रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली पीठ ने 14 नवंबर को याचिकाओं पर सुनवाई के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया था।

दिल्ली: दुष्कर्म के दोषियों को तत्काल फांसी की याचिका हुई खारिज

इसके साथ ही बता दें कि याचिका दायर करने वालों में वकील एमएल शर्मा, विनीत ढांढा और प्रशांत भूषण, आप नेता संजय सिंह, पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा और अरुण शौरी शामिल हैं। वहीं बता दें कि याचिकाकर्ताओं ने सौदे में अनियमितताओं का आरोप लगाते हुए सुप्रीम कोर्ट से सीबीआई को एफआइआर दर्ज करने के निर्देश देने की अपील की है। बता दें कि भारत और फ्रांस के बीच हुए राफेल विमान सौदे पर सवाल उठाने वाली याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट आज 14 दिसंबर को अहम फैसला सुना सकता है।

असम: नतीजा बराबरी पर आने से सिक्‍का उछालकर जीते 6 प्रत्‍याशी

गौरतलब है कि सीजेआई रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली पीठ इस मामले में फैसला सुनाएगी। दरअसल 14 नवंबर को सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा था। वहीं आपको बता दें कि राफेल मामले में दो वकील एमएल शर्मा और विनीत ढांडा के अलावा एक गैर सरकारी संस्था ने जनहित याचिकाएं दाखिल कर सौदे पर सवाल उठाते हुए इसे रद्द करने की मांग की है। बता दें कि इससे पहले सुनवाई के दौरान सीजेआइ द्वारा तलब करने पर वायुसेना के अधिकारी भी कोर्ट पहुंचे थे।


खबरें और भी

उत्तरप्रदेश: अंगूठा निशान नहीं मिलने वालों का फिजिकल टेस्ट रोका गया

बिछड़ों को तलाशने के लिए कुंभ में पहली बार होंगे डिजिटल खोया-पाया केंद्र

मेगा ब्लॉक की वजह से दो दिन रद्द रहेगा 38 ट्रेनों का संचालन

विजय माल्या को चोर बोलने वालों के लिए है नितिन गडकरी का ये बयान

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -