नई दिल्ली : विभिन्न राज्यों के उच्च न्यायालयों में रिक्त जजों के पदों की नियुक्ति की प्रक्रिया के तहत सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने झारखंड और त्रिपुरा राज्य के HC जज पदों के लिए सिफारिश कर दी. इसमें त्रिपुरा हाईकोर्ट के जज पद पर नियुक्ति के लिए एक और झारखंड हाईकोर्ट के जज पद नियुक्ति के लिए तीन नामों की सिफारिश की गई.
बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने त्रिपुरा हाईकोर्ट के एक पद के लिए वकील अरिंदम लोध के नाम की अनुशंसा की है. जबकि झारखंड हाईकोर्ट के लिए कॉलेजियम ने राजेश कुमार, अनुभा रावत चौधरी और कैलाश प्रसाद देव के नामों की सिफारिश की है. ये तीनों वकील वकालत करते हैं.
आपको जानकारी दे दें कि सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम की बैठक गत एक नवंबर को आयोजित की गई थी, जिसमें इन चारों नामों को स्वीकृति दी गई थी. बता दें कि त्रिपुरा हाईकोर्ट के लिए दो नाम और झारखंड हाईकोर्ट के लिए चार नाम आए थे. इन नामों में से उपरोक्त वकीलों के नामों पर कॉलेजियम ने अपनी सहमति जताई. अब यह चयनित वकील हाई कोर्ट में जज बनकर इंसाफ करेंगे.
यह भी देखें