नई दिल्ली : राफेल मामले में सुप्रीम कोर्ट से सरकार को झटका लगने के बाद बसपा सुप्रीमो मायावती ने भी बीजेपी पर हमला किया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि सरकार झूठ बोलकर देश को गुमराह कर रही है। बता दें आज राफेल डील मामले में केंद्र सरकार को एक बड़ा झटका लगा है।
अमेठी में बहन प्रियंका संग राहुल ने दिखाई ताकत, रोड शो में सड़कों पर उमड़ा जनसैलाब
मायावती ने लिखा कुछ ऐसा
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि राष्ट्रीय सुरक्षा की आड़ में राफेल रक्षा सौदे में भारी गड़बड़ी/भ्रष्टाचार को छिपाने की पीएम मोदी सरकार की कोशिश विफल। सुप्रीम कोर्ट में बीजेपी सरकार पूरी तरह घिरी। संसद के भीतर व बाहर बार-बार झूठ बोलकर देश को गुमराह करने के लिए मोदी माफी मांगे व रक्षा मंत्री इस्तीफा दें।
सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की लालू प्रसाद यादव की जमानत याचिका
ऐसा है पूरा मामला
जानकारी के लिए बता दें कि केंद्र सरकार को राफेल डील मामले में सुप्रीम कोर्ट से करारा झटका लगा है। सर्वोच्च न्यायालय ने राफेल मामले में रिव्यू पिटीशन पर नए दस्तावेज के आधार पर सुनवाई का फैसला किया है। सुप्रीम कोर्ट अब रिव्यू पिटीशन पर सुनवाई के लिए नई तारीख तय करेगा। राफेल मामले में सुप्रीम कोर्ट को यह तय करना था कि इससे संबंधित डिफेंस के जो दस्तावेज लीक हुए हैं, उस आधार पर रिव्यू पिटीशन की सुनवाई की जाएगी या नहीं।
तो क्या कांग्रेस छोड़ेंगे अल्पेश, ठाकोर सेना ने दिया 24 घंटे का अल्टीमेटम
इमरान खान को उम्मीद BJP जीती तो होगी शांति, जबकि कांग्रेस...