INX मीडिया मामला: तिहाड़ जेल जाते-जाते बचे चिदंबरम, SC ने कहा- तीन दिन बढ़ा दें CBI कस्टडी

INX मीडिया मामला: तिहाड़ जेल जाते-जाते बचे चिदंबरम, SC ने कहा- तीन दिन बढ़ा दें CBI कस्टडी
Share:

नई दिल्ली: INX मीडिया मामले में पूर्व वित्त मंत्री और दिग्गज कांग्रेस नेता पी। चिदंबरम को सर्वोच्च न्यायालय से कुछ राहत मिली है। शीर्ष अदालत में सोमवार को हुई सीबीआई हिरासत के खिलाफ सुनवाई पर अदालत ने पी। चिदंबरम से निचली अदालत में अपील करने के लिए कहा है। शीर्ष अदालत का कहना है कि अगर निचली अदालत में अंतरिम जमानत की याचिका मंजूर नहीं होती है, तो अदालत सीबीआई हिरासत को तीन दिन के लिए बढ़ा दे। यदि ऐसा होता है तो पी। चिदंबरम तिहाड़ जेल जाने से बच जाएंगे।

दरअसल, आज सोमवार को चिदंबरम की सीबीआई हिरासत खत्म हो रही है और अगर अदालत की ओर से सीबीआई को हिरासत नहीं दी जाती, तो पी। चिदंबरम को न्यायिक हिरासत में जाना पड़ता। मतलब उन्हें दिल्ली की तिहाड़ जेल में जाना पड़ता। सोमवार को हुई सुनवाई में पी। चिदंबरम के वकील ने इसी बात का विरोध करते हुए कहा कि या तो पी। चिदंबरम को अंतरिम जमानत दें अन्यथा घर में नज़रबंद होने का आदेश दे दें।

सर्वोच्च न्यायालय में चिदंबरम के वकील कपिल सिब्बल ने कहा कि हमारी अपील अदालत ने नहीं सुनी, हमने अपने नोटिस का जवाब आधी रात को ही दिया था। हमने CBI रिमांड को भी चुनौती दी है। उन्होंने कहा कि सीबीआई का नोटिस लीगल नहीं था, क्योंकि हमारा मामला शीर्ष अदालत में था। 74 वर्षीय के पी। चिदंबरम को घर में ही नजरबंद रख सकते थे। इस पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि अगर निचली अदालत उनकी अग्रिम जमानत याचिका ख़ारिज कर देती है और पूर्व वित्त मंत्री की सीबीआई हिरासत 3 दिन के लिए बढ़ा दी जाए।

दिग्विजय के बयान पर भड़के संबित पात्रा, कहा- इसके लिए माफ़ी मांगे सोनिया

कांग्रेस प्रवक्ता सिंघवी ने आरिफ खान को राज्यपाल बनाने पर ली चुटकी

ग्वालियर में जगह जगह लगे पोस्टर, ज्योतिरादित्य सिंधिया को बनाया जाए MP कांग्रेस का अध्यक्ष

 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -