नई दिल्ली: दो बार से लगातार दो हार रही गुजरात लायंस ने कल खेले गए मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स को 4 विकेट से मात दे दी है. गुजरात टीम ने अपने बल्लेबाज़ों की मदद से केकेआर द्वारा दिए गए 187 रनों के लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया.
वही इस जीत के साथ ही रैना ने आईपीएल में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया है. रैना आईपीएल में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. उन्होंने कोलकाता के खिलाफ 84 रनों की पारी खेली इसके साथ ही अब उन्होंने आईपीएल में अपने 4341 रन पूरे कर लिए. रैना को यह मुकाम 153 मैच खेलकर हुआ. उनसे पहले इस रिकॉर्ड में पहला नाम कप्तान विराट कोहली का था.
बता दे आपको आईपीएल में विराट ने 4264 के इस आंकड़े को पार कर लिया है. वही विराट ने अभी तक 142 मैचों में चार हजार से अधिक रन पूरे किए हैं.
जीत का श्रेय मेरी टीम को जाता है : सुरेश रैना
आईपीएल के इतिहास में सुनील नरेन के नाम रहा यह सबसे ख़ास रिकार्ड
पुणे ने टॉस जीतकर लिया पहले गेंदबाजी करने का फैसला