नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट टीम से लंबे समय से बाहर चल रहे बल्लेबाज सुरेश रैना ने क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में एक नई उपलब्धि हासिल कर ली है। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में पुडुचेरी के खिलाफ रैना ने सिर्फ 12 रन बनाए, लेकिन इस छोटी सी पारी से उनके नाम एक बड़ा रिकॉर्ड दर्ज हो गया। टी-20 क्रिकेट में रैना 8000 रन पूरे करने वाले भारत के पहले बल्लेबाज बन गए हैं। बाएं हाथ के बल्लेबाज रैना ने 300 टी-20 मैचों में 33.47 की औसत से 8001 रन बनाए हैं।
हरमनप्रीत की गैरमौजूदगी में मंधाना के हाथो भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कमान
फिलहाल इतने आगे है रैना
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार रैना के अलावा टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने ही 300 से ज्यादा टी-20 मैच खेले हैं। सुरेश रैना टी-20 क्रिकेट में सर्वाधिक बनाने के मामले में अब छठे स्थान पर पहुंच गए हैं। इस मामले में रैना से आगे अब सिर्फ क्रिस गेल (12298 रन), ब्रैंडन मैकुलम (9922), किरोन पोलार्ड (8838 रन), शोएब मलिक (8603 रन) और डेविड वॉर्नर (8111 रन) ही हैं।
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में यूपी ने दी पुडुचेरी को करारी शिकस्त
ऐसा है कुछ रनों का गणित
जानकारी के लिए बता दें सुरेश रैना आईपीएल में भी सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में टॉप पर हैं। रैना ने 172 पारियों में 4985 रन बनाए हैं। उनके नाम एक शतक और 35 अर्धशतक हैं। आईपीएल में 5000 रन पूरे करने से अब वह सिर्फ 15 रन दूर हैं। बता दें इससे पहले भी सुरेश रैना कई सारे रिकॉर्ड अपने नाम कर चुके है.
IPL 2019 : प्लेऑफ के दौरान खेले जा सकते है महिला आईपीएल प्रदर्शनी मैच
कल दुबई में होगी वर्ल्ड कप को लेकर अहम बैठक, कई मुद्दों पर चर्चा संभव
बारिश की भेंट चढ़ा इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच होने वाला तीसरा वन-डे मुकाबला