नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बैट्समैन सुरेश रैना इन दिनों लेजेंड्स लीग क्रिकेट में धमाल मचा रहे हैं। जहां वो इंडिया महाराजा की टीम से खेलते नज़र आ रहे हैं। बुधवार (15 मार्च) को वर्ल्ड जायंट्स के खिलाफ़ हुए मुकाबले में रैना ने 49 रन की धमाकेदार पारी खेली। हालांकि इंडिया महाराजा ये मुकाबला तीन विकेट से हार गई। जिसके बाद रैना प्रेस वार्ता में पहुंचे। और वहां एक सवाल का जवाब देते हुए रैना ने दिग्गज पाकिस्तानी खिलाड़ी शाहिद अफरीदी को ट्रोल कर दिया।
दरअसल, क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से सन्यास ले चुके रैना से IPL में वापसी को लेकर सवाल पुछा गया। जिसका जवाब देते हुए सुरेश रैना ने कहा कि, 'मैं सुरेश रैना हूं, शाहिद अफरीदी नहीं।।।मैं रिटायरमेंट ले चुका हूं।' रैना की इस बात को सुनकर रैना सहित सभी लोग ठहाके लगाने लगे। दरअसल, सुरेश रैना ने 15 अगस्त 2020 को इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था। उन्होंने महेंद्र सिंह धोनी के रिटायरमेंट की घोषणा करने के ठीक बाद, सोशल मीडिया के माध्यम से ये ऐलान किया था। इसके बाद रैना उत्तर प्रदेश के लिए घरेलू क्रिकेट खेल रहे थे। साथ ही IPL में भी खेलते हुए दिखाई दिए थे। किन्तु, 6 सितंबर, 2022 को उन्होंने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट्स से सन्यास ले लिया। बता दें कि शाहिद अफरीदी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान करने के बाद कई बार टीम वापसी की थी। इसी बात को लेकर, रैना ने कहा कि, वे एक बार सन्यास ले चुके हैं और अब अफरीदी की तरह वापस नहीं आएँगे।
सुरेश रैना के इंटरनेशनल करियर की बात करें, तो उन्होंने 18 टेस्ट मैच में 26.48 की औसत से कुल 768 रन बनाए हैं। जिसमें एक शतक भी शामिल है। वहीं 226 ODI मुकाबलों में उनके बल्ले से 35.31 की औसत से कुल 5615 रन निकले हैं। जिसमें पांच शतक और 36 अर्धशतक शामिल हैं। T20I क्रिकेट में रैना ने 78 मैच खेलते हुए 29.16 की औसत से कुल 1604 रन बनाए हैं। जिसमें एक शतक और पांच अर्धशतक शामिल है। वहीं, 'मिस्टर IPL' के नाम से मशहूर रैना ने इस टूर्नामेंट में धमाकेदार प्रदर्शन किया है। 205 IPL मुकाबलों में रैना ने 32.51 की औसत से कुल 5528 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 136.76 का रहा है। रैना ने IPL में एक शतक और 39 अर्धशतक ठोंके हैं, साथ ही 25 विकेट भी लिए हैं।
भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला ODI आज, क्या सूर्यकुमार और राहुल को मिलेगा मौका ?
टेस्ट क्रिकेट के 'शिखर' पर अश्विन, ICC रैंकिंग में शीर्ष पर बनाई जगह
IPL के लिए न्यूजीलैंड ने खिलाड़ियों को दिखाई हरी झंडी...लेकिन