नई दिल्ली: भारत की रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने पाकिस्तान को लेकर एक बार फिर तीखे तेवर दिखाए हैं. 29 सितम्बर को सर्जिकल स्ट्राइक की दूसरी वर्षगांठ के अवसर पर उन्होंने कहा कि अगर पाकिस्तान सीमा पर और जम्मू कश्मीर में अपनी नापाक हरकतों को लगाम नहीं लगता है तो उसपर सर्जिकल स्ट्राइक जैसी कार्यवाहियां जारी रहेंगी. रक्षा मंत्री सर्जिकल स्ट्राइक की दूसरी वर्षगांठ पर चेन्नई में एक प्रेस वार्ता को सम्बोधित कर रही थी.
सर्जिकल स्ट्राइक के दूसरे साल पर सामने आया 'उरी' का पहला पोस्टर
रक्षा मंत्री ने कहा कि 29 दिसंबर 2016 को सर्जिकल स्ट्राइक, उरी हमले का करारा जवाब देने के लिए की गई थी. उन्होंने कहा कि उरी हमले और सीमा पर आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने वाले पाकिस्तान को सबक सिखाने के लिए ये सर्जिकल स्ट्राइक की गई थी. रक्षा मंत्री ने कहा कि उस हमले से पाकिस्तान ने सबक सीखा या नहीं ये मुझे नहीं पता, लेकिन अगर उसकी हरकतें जारी रहीं तो हमारी सर्जिकल स्ट्राइक भी जारी रहेगी, क्योंकि सीमा पार से आतंकी गतिविधियां रोकने का यही तरीका है.
राजनाथ सिंह ने दिए 'सर्जिकल स्ट्राइक' के संकेत, बोले- सीमा पार BSF ने की है 'बड़ी कार्रवाई'
आपको बता दें कि जम्मू कश्मीर में लगातार आतंकी हमलों में बढ़ोतरी हो रही है, कुछ दिन पहले ही आतंकी संगठन हिज्बुल मुजाहिदीन के आतंकियों ने तीन भारतीय पुलिस कर्मियों की बेरहमी से हत्या कर दी थी, साथ ही पुलिस कर्मियों को इस्तीफा न देने पर जान से मारने की धमकी दी थी, जिससे खौफजदा होकर लगभग 50 पुलिस कर्मियों ने इस्तीफा दे दिया था.
खबरें और भी:-
पेट्रोल-डीजल के बाद अब वाहन और रसोई गैस की कीमते भी बढ़ेंगी
आज फिर पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों ने तोडा रिकॉर्ड, हो जाएगी आपकी जेब खाली
सर्जिकल स्ट्राइक : पठानकोट से लेकर उरी हमले तक, जानिये क्यों पड़ी हमले की जरुरत