एक अनहोनी सी खबर है कि उत्तर कोरिया के शासक किम जोंग उन ने न्यूक्लियर और बैलिस्टिक मिसाइलों के परीक्षण रोकने का फैसला कर लिया है. अविश्वसनीय जरूर है, मगर खबरों की माने तो हथियारों के शौकीन और दुनिया में दहशत के परिक्षण के लिए तमाम मुल्कों से दुश्मनी मोल लेने वाले किम ने ये आश्चर्यजनक निर्णय लिया है.
नॉर्थ कोरिया की आधिकारिक कोरियन सेंट्रल न्यूज एजेंसी ने बताया है कि न्यूक्लियर और मिसाइलों का टेस्ट शनिवार से रोक दिया जाएगा. यानी आज से नॉर्थ कोरिया अपने यहां होने वाले सभी न्यूक्लियर टेस्ट प्रोग्राम्स रोकने जा रहा है. बयान में कहा गया है कि किम जोंग उन ने यह फैसला देशहित में लिया है. न्यूज एजेंसी के मुताबिक, किम जोंग उन ने यह फैसला इसलिए लिया है, ताकि अब वह अपने मुल्क की अर्थव्यवस्था और राष्ट्रीय मुद्दों पर फोकस कर सकें.
किम जोंग उन के इस फैसले को ट्रम्प और साउथ कोरिया के राष्ट्रपति से होने वाली एक समिट में मिलने वाले हैं. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने नॉर्थ कोरिया के इस फैसले की सराहना की है. ट्रंप ने ट्वीट किया, 'नॉर्थ कोरिया न्यूक्लियर टेस्ट प्रोग्राम रोकने पर राजी हो गया है. यह नॉर्थ कोरिया और दुनिया के लिए बहुत ही अच्छी खबर है.'
अमेरिका-उत्तर कोरिया को 68 साल पुरानी दुश्मनी के अंत की उम्मीद
जल्द मिलेंगे ट्रम्प और किम जोंग
अमेरिका से परमाणु मुद्दे पर बात करने को राजी उत्तर कोरिया