जब हम कोई नया इलेक्ट्रॉनिक आइटम, बैग्स या जूते बाजार से खरीद कर लाते हैं या ऑनलाइन मंगवाते हैं तो हमें अक्सर उसके बॉक्स में सफेद रंग की छोटी सी पुड़िया मिलती है। हालाँकि क्या आपने कभी सोचा है कि इस पुड़िया को आखिर क्यों रखा जाता है? आज हम आपको इसी के बारे में बताने जा रहे हैं।
सिलिका जेल होती हैं ये छोटी पुड़िया- जी दरअसल उस छोटी सी पुड़िया को अगर आपने कभी छुआ होगा तो आपको लगा होगा कि उसके अंदर बहुत सारे छोटे-छोटे मोती हैं। जी दरअसल वह सभी छोटे-छोटे मोती ही सिलिका जेल होते हैं। सिलिका जेल में हवा में मौजूद नमी को सोखने की क्षमता होती है। जी हाँ और इसकी इसी क्षमता की वजह से इसे जूते, बैग्स और इलेक्ट्रॉनिक आइटम के बॉक्स में रखा जाता है। अब हम आपको बताते हैं क्यों?
'मेरे दोस्तों के साथ बनाओ संबंध और अपनी बहन को मेरे साथ।।।', चौका देगा आपको ये पूरा मामला
क्या है कारण- जी दरअसल, जूते बनाने से लेकर उन्हें स्टोर करने से लेकर बेचने तक वो काफी लंबे वक्त तक एक डिब्बे में बंद रहते हैं। जी हाँ और इतने लंबे वक्त तक किसी डिब्बे में बंद रहने के कारण हवा में मौजूद नमी से वो खराब हो सकते हैं। उसमें बैक्टीरिया आ सकते हैं या कई बार उसमें से बदबू भी आ सकती है। जी हाँ और अगर ऐसा होता है तो प्रोडेक्ट खराब हो सकता है और दुकानदार का नुकसान हो सकता है। सिलिका जेल इसी समस्या का हल है। इसी के साथ स्टोर में डब्बों में बंद जूतों को कई-कई दिनों तक बाहर नहीं निकाला जाता है। वहीं हवा में मौजूद नमी के कारण जूते खराब होने लगते हैं, हालाँकि अगर इनमें सिलिका जेल के पैकेट होंगे तो ये हवा में मौजूद नमी को सोख लेंगे। इससे जूतों के खराब होने का खतरा कम हो जाता है। एक सिलिका जेल का पैकेट लंबे समय के लिए चलता है।
'विकास के नाम पर नहीं, झूठे प्रचार के दम पर जीता उपचुनाव', BJP के इस नेता का आया बड़ा बयान
बिहार में हुआ बड़ा हादसा, आधा दर्जन लोग हुए लहूलुहान
क्या आप जानते हैं कैसे हुई शिवलिंग की उत्पत्ति?, आइए जानते हैं आज इसके बारे में