रायपुर: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बस्तर संभाग में माओवादियों के विरुद्ध चलाए जा रहे नक्सल विरोधी अभियान में फोर्स को लगातार सफलताएं मिल रही है। हार्डकोर माओवादी मुठभेड़ में ढेर किए जा रहे हैं या फिर फोर्स के दबाव में आकर अत्म्सपर्पणर्तें सरेंडर कर रहे हैं। दंतेवाड़ा जिले में 2 हार्डकोर नक्सलियों ने हिंसा का रास्ता छोड़ आत्मसमर्पण कर दिया।
एक नक्सली जनताना सरकार का प्रमुख है, तो दूसरा मिलिशिया सेक्शन कमांडर है। आत्मसमर्पण करने वाले दोनों नक्सलियों पर इनाम घोषित था। दोनों मलांगिर एरिया कमेटी के पोटाली पंचायत क्षेत्र में एक्टिव थे। प्राप्त जानकारी के अनुसार, लोन वर्राटू (घर वापस आइये) अभियान के तहत मलांगिर एरिया कमेटी में सक्रिय एक लाख रुपये के इनामी जनताना सरकार अध्यक्ष जोगा मंडावी उर्फ लामी जोगा और मिलिशिया सेक्शन कमांडर केसा मंडावी ने आत्मसमर्पण किया है।
दोनों नक्सलियों ने CRPF के DIG विनय कुमार सिंह एवं दंतेवाड़ा पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के सामने माओवादियों की खोखली विचारधारा से त्रस्त होकर सरेंडर कर दिया है। बता दें कि अभी दंतेवाड़ा, बीजापुर, सुकमा जिलों हुए निरंतर मुठभेड़ों में कई इनामी हार्डकोर नक्सली मारे जा चुके हैं।
'अप्पूघर' पर लगा ताला.., लीज का किराया नहीं चुकाने पर HSVP ने की कार्रवाई
पानी से बाहर आई 30 वर्षों से डूबी मस्जिद, देखने के लिए उमड़ी लोगों की भीड़
क्या नितीश कुमार के लिए PM पद की दावेदारी छोड़ेंगे केजरीवाल ? आज अहम मुलाकात