इंदौर/ब्यूरो। महू में रक्षा मंत्रालय द्वारा देशभर की 62 छावनी परिषद की संपत्ति और क्षेत्र का ड्रोन सर्वे करा रही है। ताकि सभी तरह का रिकार्ड डिजिटली तैयार हो सके। कुछ परिषद में पहले ही सर्वे कार्य पूरा हो चुका है। लेकिन महू छावनी परिषद में जुलाई माह की शरुआत में ड्रोन सर्वे होना था।
हालांकि बारिश के चलते ड्रोन सर्वे नहीं हो पाया तो टीम बेंगलुर चली गई थी अब फिर से टीम महू पहुंची और ड्रोन सर्वे शुरू किया गया है। लेकिन बारिश आने से दौरान सर्वे कार्य बंद कर दिया जाता है।
पानी रुकते ही दोबारा सर्वे शुरू किया जाता है। छावनी परिषद के इंजीनियर कलोया ने बताया कि इस सर्वे का क्षेत्र में हो रहे स्थानीय अतिक्रमण से कोई लेना देना नहीं है। सर्वे के बाद किसी प्रकार की कोई कार्यवाही भी नहीं होगी। सर्वे में सेना की ए वन और ए टू लैंड छोड़कर रक्षा संपदा और परिषद की 300 एकड़ जमीन को शामिल किया गया है।
1 मिनट में हार्ट अटैक रोक सकती है लाल मिर्च, जानिए ये चमत्कारी उपाय
हार्ट अटैक आने पर तुरंत करें ये काम, बच जाएगी मरीज की जान
दिल्ली तक पहुंचा लंपी वायरस..., सामने आए 173 केस