लाडली बहना योजना को लेकर सर्वे प्रारंभ हुआ, दस्तावेज की दी गई जानकारी

लाडली बहना योजना को लेकर सर्वे प्रारंभ हुआ, दस्तावेज की दी गई जानकारी
Share:

पानसेमल से रविंद्र सोनिस की रिपोर्ट

बड़वानी। मध्यप्रदेश शासन की महत्वकांक्षी योजना लाडली बहना योजना को लेकर पात्र महिलाओं के सर्वे हेतु पानसेमल तहसील के नगर पंचायत परिषद खेतिया में आज जनप्रतिनिधियों, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं, नगर पंचायत के कर्मचारियों के साथ शहर के विभिन्न वार्डों में सर्वे प्रारंभ कर दिया है। शहर के मुख्य बाजार अशोक रोड पर नगर पंचायत अध्यक्ष दशरथ निकुम, प्रभारी सीएमओ हुकुम सिंह निगवाल, नगर पंचायत के कर्मचारी व आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं सहित घर-घर जाकर सर्वे कर आवश्यक दस्तावेज व ई केवाईसी के मामले में जानकारी देते रहे। 

लाडली बहना योजना के तहत मुख्य रूप से पात्र हितग्राही का ई केवाईसी होना आवश्यक है। ई केवाईसी के अंतर्गत संबंधित का आधार कार्ड को बैंक खाता, मोबाइल नंबर से लिंक होना चाहिए। साथी वह समग्र आईडी से जुड़ा होना चाहिए। 

नगर पंचायत अध्यक्ष दशरथ निकुम व सीएमओ हुकुम सिंह निगवाल ने बताया कि शासन की महत्वपूर्ण योजना को लेकर नगर पंचायत परिषद द्वारा विभिन्न वार्डों में पार्षदों, जनप्रतिनिधियों आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं कर्मचारियों के माध्यम से सर्वे कराकर कराया जा रहा है। ताकि निर्धारित तिथी पर पात्र हितग्राहियों के आवेदन पत्र समय अनुसार किए जा सकेंगे। मध्यप्रदेश शासन की इस महत्वपूर्ण योजनाओं को लेकर नगर पंचायत में अब तेजी आ गई, सर्वे के दौरान पात्र हितग्राहियों के आवश्यक दस्तावेज व ई केवाईसी के निर्देश दिए जा रहे हैं।

प्रदेश में लगातार 5वें दिन भी जारी रहा बारिश का दौर, कई हिस्सों में हुई ओलावृष्टि

मध्यप्रदेश के 11 जिलों में बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट, किसानों की आफत !

विदेश जाकर बच्चों जैसे रोते हैं राहुल गांधी, देश की जनता के बीच बोलो ना - CM शिवराज चौहान

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -