आप सभी को बता दें कि 10 नवंबर 2018 से छठ पर्व आरंभ हो गया है. ऐसे में आप सभी जानते ही होंगे कि यह पर्व भगवान सूर्य देव को समर्पित है और हिंदू धर्म में सूर्य देव को भी बाकी देवताओं की ही तरह पूज्नीय माना जाता है. ऐसे में इन्हें सर्वव्यापी भी कहा गया है और दुनिया के किसी भी कोने से उनके दर्शन करते हुए सूर्य की पूजा की जा सकती है. ऐसे में आज हम बताने जा रहे हैं सूर्य देव के कुछ एेसे मंत्रों के बारे में जिनका उच्चारण करने से तमाम तरह के कष्ट दूर हो जाते हैं.
सूर्य देव के मंत्र-
ॐ मित्राय नम:
ॐ रवये नम:
ॐ सूर्याय नम:
ॐ भानवे नम:
ॐ खगाय नम:
ॐ पूष्णे नम:
ॐ हिरण्यगर्भाय नम:
ॐ मरीचये नम:
ॐ आदित्याय नम:
ॐ सवित्रे नम:
ॐ अर्काय नम:
ॐ भास्कराय नम:
ॐ श्री सवितृ सूर्यनारायणाय नम:
इसी के साथ इन निम्न मंत्र का जाप करना भी बहुत अच्छा माना जाता है.
मंत्र-
आदिदेव नमस्तुभ्यं प्रसीदमम् भास्कर।
दिवाकर नमस्तुभ्यं प्रभाकर नमोऽस्तु ते।।
सूर्य पूजा के समय इस मंत्र से करें सूर्य देव की आराधना-
ॐ सूर्य आत्मा जगतस्तस्युषश्च
आदित्यस्य नमस्कारं ये कुर्वन्ति दिने दिने।
दीर्घमायुर्बलं वीर्यं व्याधि शोक विनाशनम्
सूर्य पादोदकं तीर्थ जठरे धारयाम्यहम्।।
जिस महिला के ये दो अंग होते हैं बड़े, चमका देती हैं ससुरालवालों की किस्मत