अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के केस में ड्रग्स का एंगल सामने आया. वहीं उस एंगल के सामने आने के बाद उनकी प्रेमिका यानी रिया को जेल जाना पड़ा है. इस समय रिया को 14 दिन की न्यायिक हिरासत मिली है. वहीं उन्होंने स्पेशल कोर्ट में नई जमानत याचिका लगाई है, जिस पर आज सुनवाई होने वाली है. जी दरअसल इस याचिका में उन्होंने दावा किया है कि नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने हिरासत में उनसे जबरन आरोप कबूल करवाए हैं. जी हाँ, उनके द्वारा लगाई गई जमानत अर्जी में कहा गया है कि 'एक बार में लगातार आठ घंटे तक बिना किसी महिला अधिकारी की मौजूदगी में पूछताछ की गई, जो नियम के विरुद्ध है.'
इसके अलावा इस याचिका में वकील सतीश मानेशिंदे ने कहा कि, 'रिया को जमानत दी जानी चाहिए. अगर उन्हें हिरासत में रखा गया तो उनकी जान को खतरा है.' जी दरअसल रिया ने 20-पेज की जमानत अर्जी लगाई है, जिसमें कहा गया है कि- 'मैं निर्दोष हूं और मैंने कोई गुनाह नहीं किया. मेरे पास से ड्रग्स या कोई सायकोट्रॉपिक पदार्थ बरामद नहीं किया गया.' इसके अलावा यह कहा गया है, 'मुझ पर कम मात्रा में ड्रग्स खरीदने के मामले के अलावा दूसरा कोई बड़ा मामला नहीं बनता है और यह जमानती अपराध है.' इसी के साथ यह भी कहा गया है, 'हिरासत के दौरान, मुझे गुनाह कबूल करने के लिए मजबूर किया गया था.'
इसके अलावा यह कहा गया है, '6, 7 और 8 सितंबर को एनसीबी ने पूछताछ के लिए बुलाया. घंटों पूछताछ की गई. इस दौरान कानूनी सलाह तक मेरी पहुंच नहीं थी. कम से कम आठ घंटे पुरुष अधिकारियों ने पूछताछ की. वहां कोई महिला अधिकारी नहीं थी. मैंने इस मामले में हमेशा सहयोग किया है. अगर मुझें न्यायिक हिरासत में रखा गया तो मेरी जान को खतरा है.' वैसे अब यह देखना होगा कि आज क्या फैसला होता है रिया जेल में ही रहती हैं या बाहर आती हैं.
कैलिफोर्निया में नहीं थम रही आग, हज़ारों घर हुए जलकर राख
अधीर रंजन पर सोनिया ने जताया भरोसा, बनाया बंगाल कांग्रेस का अध्यक्ष
कंगना का समर्थन कर रहे हैं उनके मराठी दोस्त, ट्वीट कर बोली- 'उद्धव सरकार की काली करतूत...'