सुशांत सिंह राजपूत के केस में इन दिनों जांच तेज हो चुकी है और पूछताछ में भी तेजी दिखाई दे रही है. इसी बीच फिल्ममेकर संजय लीला भंसाली ने आज यानी सोमवार को बांद्रा पुलिस स्टेशन पहुंचकर अपना बयान दर्ज कराया. आप सभी को बता दें कि संजय लीला भंसाली से करीबन 3 घंटे पूछताछ हुई. इसी के साथ बताया जा रहा है उनसे सुशांत सिंह राजपूत को ऑफर की गई फिल्मों के बारे में सवाल जवाब किए गए. आप जानते ही होंगे संजय का नाम उस समय सामने आया था जब फिल्म आलोचक सुभाष के झा ने खुलासा किया कि 'सुशांत को संजय लीला भंसाली ने तीन फिल्मों के लिए अप्रोच किया था.'
इन फिल्मों बाजीराव मस्तानी, गोलियों की रासलीला राम-लीला और पद्मावत शामिल रही थी. जी हाँ, वहीं अब तक सुशांत के केस में पुलिस एक्टर के करीबियों समेत कई फिल्मी हस्तियों से पूछताछ कर चुकी है. बीते दिनों इस बारे में फिल्म क्रिटिक सुभाष झा ने बताया था- ''जब सुशांत सिंह फिल्म पानी की तैयारी कर रहे थे. तब उन्हें बाजीराव मस्तानी ऑफर की गई थी. ये बात संजय लीला भंसाली ने मुझे खुद कही थी. लेकिन सुशांत इस फिल्म को नहीं कर पाए. फिर भंसाली ने उन्हें गोलियों की रासलीला राम-लीला और बाद में पद्मावत में भी रोल ऑफर किया था. आज के समय में संजय लीला भंसाली सबसे बड़े डायरेक्टर हैं और उनकी तीन तीन फिल्म को एक्सेप्ट नहीं कर पाए सुशांत. इसके बाद इस बात में कहां तक दम है कि इंडस्ट्री में लोग उन्हें बायकॉट कर रहे थे.''
वैसे आपको बता दें कि सुभाष झा ने यह बयान तब दिया था जब कहा गया कि फिल्म इंडस्ट्री में सुशांत को काम मिलना बंद हो गया था. इसी राज का उन्होंने पर्दा उठाया था.
आ ही गया सुशांत की आखिरी फिल्म का ट्रेलर, रुला देगी कहानी