बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत द्वारा कई बार अपने बचपन के सपने के बारे में बात की गई है. सुशांत द्वारा कई बार बताया गया है कि कैसे वे बचपन से एस्ट्रोनॉट बनाना चाहते थे, हालांकि ऐसा नहीं हो सका. अब सुशांत अपने सपने को ध्यान में रखते हुए कई बच्चों का स्पेस में जाने का सपना पूरा करने में जुट गए हैं.
सुशांत द्वारा अपने इस नेक काम के बारे में बात करते हुए कहा कि, 'जब मैं छोटा बच्चा था, तो मैं एस्ट्रोनॉट बनना चाहता था, हालांकि मुझे नहीं पता था कि मैं कहां जाऊं. मैं हमेशा NASA जाना चाहता था, हालांकि मुझे बार-बार मना कर दिया गया था. तो मैंने अपने लिए एक अच्छा टेलिस्कोप खरीदा, जो कि चांद की रौशनी में जूम कर सकता था. ये दो साल पहले हुआ कि मुझे NASA जाने का मौका मिला और मैंने वहां छोटी सी वर्कशॉप भी की.
आगे सुशांत ने कहा कि मैंने दो बच्चों को NASA भेजा. वो दोनों ही बहुत समझदार बच्चे थे और उनमें से एक ने वहां गोल्ड मेडल भी जीता था और अब वो एस्ट्रोनॉट बनने की ट्रेनिंग ले रहा है. जबकि अब मैं कम से कम 100 बच्चों को NASA भेजने की प्लानिंग में हूं.' वर्कफ़्रंट की बात की जाए तो अभिनेता की श्रद्धा कपूर के साथ फिल्म छिछोरे आज रिलीज कर दी गई है.
Movie Review : फुल एंटरटेनिंग है Chhichhore, देती है ये खास मेसेज
नील ने ऋषि कपूर संग शेयर की शादी की फोटो, अभिनेता से मिला यह जवाब
इस फिल्म के कारण जॉन ने 'पागलपंती' की रिलीज़ डेट बढ़ाई आगे
हमेशा के लिए क्यों गंजे हो गए राकेश रोशन ? हैरान कर देगी इसके पीछे की सच्चाई