सुशांत सिंह राजपूत केस में एक के बाद एक नए मोड़ आ रहे हैं जो पूरे केस को घुमाने में कामयाब हो रहे हैं. इन दिनों बॉलीवुड में नेपोटिज्म पर बहस चल रही है जो कई सेलेब्स को बोलने के लिए मजबूर कर रही है. बीते दिनों ही फिल्ममेकर आर बाल्की (R Balki) के नेपोटिज्म के विषय में बात की थी. वहीं अब उनके बाद स्क्रीन राइटर और फिल्म एडिटर अपूर्व असरानी ने अपनी बात रखी है. उन्होंने हाल ही में एक ट्वीट किया है जो सभी को हैरान कर रहा है.
#SushantSinghRajput was called a skirt chaser, falsely accused in a #metoo case, labelled problematic at work & his career written off. We watched silently. Days later, he was found dead by hanging. Now many are eager to label him 'unstable'. Don't be silent now. Talk about this.
— Apurva (@Apurvasrani) July 19, 2020
वैसे यह पहली बार नहीं है बल्कि इसके पहले भी अपूर्व ने इस बारे में बात की थी. अब हाल ही में अपने द्वारा किये गए ट्वीट में उन्होंने लिखा- 'सुशांत सिंह राजपूत को स्कर्ट चेजर कहा जाता था, मीटू मामले में झूठा आरोपी था, काम पर समस्याग्रस्त बताया जाता रहा और उसका करियर खत्म कर दिया गया. हम चुपचाप देखते रहे. कुछ दिनों के बाद उसने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. अब कई लोग उसे अस्थिर करार देने पर उत्सुक हैं. अब चुप मत रहो. इस बारे में बात करें.' इसी के साथ आपको हम यह भी बता दें कि अपूर्व के इस ट्वीट के बाद से लोग उनके समर्थन में अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
इस समय ट्विटर पर एक बार फिर से सुशांत के फैंस #SushantTruthNow ट्रेंड करवाने में लगे हुए हैं. वैसे आपको याद हो बीते दिनों जब आर बाल्की ने कहा था- 'मुझे रणबीर कपूर और आलिया भट्ट से कोई बेहतर कलाकार ढूंढ कर दिखाइए, और फिर हम बहस करेंगे'. इस पर अपूर्व ने कहा था-' अगर हम ए लिस्ट फिल्म परिवारों से परे देखे तो बेहतरीन कालकार हैं. मुझे रणबीर और आलिया पसंद हैं, लेकिन सिर्फ वे ही अच्छे कलाकार नहीं हैं.’ इसमें उन्होंने आउटसाइडर्स की तस्वीर शेयर की थी.
कंगना पर भड़का यह डायरेक्टर, कहा- 'मुझे जो गाली बकनी है बको'