सुशांत के परिवार ने जारी की 9 पेज की चिट्ठी, लिखा- 'खुलेआम बेशर्मी से...'

सुशांत के परिवार ने जारी की 9 पेज की चिट्ठी, लिखा- 'खुलेआम बेशर्मी से...'
Share:

एक्टर सुशांत सिंह राजपूत केस में दिन पर दिन चौकाने वाले खुलासे हो रहे हैं. ऐसे में अब एक्टर के परिवार की ओर से बयान जारी किया गया है. जी दरअसल हाल ही में परिवार ने आरोप लगाया है कि सुशांत के परिवार, जिसमें चार बहनें और एक बूढ़ा बाप है, इन सबको सबक सिखाने की धमकी दी जा रही है. जी हाँ, परिवार का कहना है एक-एक करके सबके चरित्र पर कीचड़ उछाला जा रहा है. इसी के साथ सुशांत के परिवार ने कई सवाल पूछे हैं जो 9 पेज पर लिखे हैं. हाल ही में सुशांत के परिवार ने 9 पन्ने की एक चिट्ठी जारी की है और बताया है कि सुशांत के परिवार के होने का मतलब क्या है. आइए बताते हैं क्या लिखा है चिट्ठी में?

क्या लिखा है चिट्ठी में - चिट्ठी की शुरुआत में लिखा है- 'तू इधर-उधर की ना बात कर ये बता कि काफिला क्यूं लुटा, मुझे रहजनों से गिला नहीं तेरी रहबरी का सवाल है.' वहीं आगे लिखा है, 'अख़बार पर अपना नाम चमकाने की गरज से कई फर्जी दोस्त-भाई-मामा बन अपनी-अपनी हांक रहें हैं. ऐसे में बताना ज़रूरी हो गया है कि आख़िर ‘सुशांत का परिवार’ होने का मतलब क्या है? सुशांत के माता-पिता कमाकर खाने वाले लोग थे. उनके हंसते-खेलते पांच बच्चे थे. उनकी परवरिश ठीक हो इसलि‍ए नब्बे के दशक में गांव से शहर आ गए. रोटी कमाने और बच्चों को पढ़ाने में जुट गए. एक आम भारतीय माता-पिता की तरह उन्होंने मुश्किलें खुद झेलीं. बच्चों को किसी बात की कमी नहीं होने दी. हौसले वाले थे सो कभी उनके सपनों पर पहरा नहीं लगाया. कहते थे कि जो कुछ दो हाथ-पैर का आदमी कर सकता है, तुम भी कर सकते हो. पहली बेटी में जादू था. कोई आया और चुपके से उसे परियों के देश ले गया. दूसरी राष्ट्रीय टीम के लिए क्रिकेट खेली. तीसरे ने क़ानून की पढ़ाई की तो चौथे ने फ़ैशन डिज़ाइनिंग में डिप्लोमा किया. पाचवां सुशांत था. ऐसा, जिसके लिए सारी माएं मन्नत मांगती हैं. पूरी उमर, सुशांत के परिवार ने ना कभी किसी से कुछ लिया, ना कभी किसी का अहित किया. मदद करे...'

आगे लिखा है, '...सवाल सुशांत की निर्मम हत्या का है. सवाल ये भी है कि क्या महंगे वकील क़ानूनी पेचीदिगयों से न्याय की भी हत्या कर देंगे? इससे भी बड़ा सवाल है कि अपने को इलीट समझने वाले, अंग्रेजियत में डूबे, पीड़ितों को हिक़ारत से देखने वाले नक़ली रखवालों पर लोग क्यों भरोसा करें?' इसी के साथ आगे चिट्ठी में लिखा है, 'सुशांत के परिवार, जिसमें चार बहनें और एक बूढ़ा बाप है, सबको सबक़ सिखाने की धमकी दी जा रही है. एक-एक कर सबके चरित्र पर कीचड़ उछाला जा रहा है. सुशांत से उनके संबधों पर सवाल उठाया जा रहा है. तमाशा करने वाले और तमाशा देखने वाले ये ना भूलें कि वे भी यहीं हैं. अगर यही आलम रहा तो क्या गारंटी है कि कल उनके साथ ऐसा ही नहीं होगा? हम देश को उधर लेकर क्यों जा रहे हैं जहां अपने को जागीरदार समझने वाले अपने गुर्गों से मेहनतकशों को मरवा देते हैं और सुरक्षा के नाम पर तनख़्वाह लेने वाले खुलेआम बेशर्मी से उनके साथ लग लेते हैं?'

इस तरह चिट्ठी 9 पन्ने की है और सुशांत का परिवार न्याय मांग रहा है. वैसे आपको बता दें कि अब सुशांत के केस में जांच सीबीआई द्वारा की जा रही है और जल्द ही केस को सुलझा लिया जाएगा.

संजय दत्त की तबियत पर पत्नी बोली- 'अफवाहों के झांसे में ना आए...'

हरतालिका तीज : कब मनाया जाता है यह त्यौहार, जानिए कैसे पड़ा इस व्रत का नाम ?

केरल सरकार ने इसरो के पूर्व वैज्ञानिक को दिया मुआवजा, मिले 1.30 करोड़ रूपए

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -