सुशांत सिंह राजपूत अब इस दुनिया में नहीं है लेकिन उनके लिए न्याय मांगने वालों की कमी नहीं है। आज भी कई लोग हैं जो उनके लिए न्याय की मांग कर रहे हैं। ऐसे में आप जानते ही होंगे कि सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति भी हमेशा से उनके लिए ट्वीट्स करती आईं हैं। उन्होंने हमेशा अपने भाई के लिए न्याय माँगा है। ऐसे में अब हाल ही में उन्होंने फिल्म 'केदारनाथ' के डायरेक्टर अभिषेक कपूर के ट्वीट का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए अपने दिल की बात लिखी है।
I was listening to this song yesterday and had similar thought, he being the Bhakt of Shiva taught us a valuable lesson at the cost of his own life. The way Shiva drank the vish and gave Amrit to all. The futility and vanity of the Mayanagri!! https://t.co/F3Ni7FxWiR
— Shweta Singh Kirti (@shwetasinghkirt) December 7, 2020
जी दरअसल बीते दिनों अभिषेक ने अपने ट्वीट में फिल्म के गाने 'नमो नमो' की कुछ लाइनें शेयर की थी क्योंकि फिल्म को 2 साल पूरे हो गए थे। अब उन्ही के ट्वीट को शेयर करते हुए श्वेता ने लिखा कि 'वह भी यही गाना कल सुन रही थीं और उनके दिमाग में भी यही बात आई थी कि उन्होंने भगवान शिव के भक्त के होने के नाते हमें अपने लाइफ की कीमत पर एक मूल्यवान सबक सिखाया है। जिस तरह से शिव ने पिया और सभी को अमृत पिलाया। मायानगरी का स्वार्थ और घमंड।' वैसे आपको हम यह भी बता दें कि बीते कल ही अभिषेक कपूर ने फिल्म 'केदारनाथ' के दो साल पूरे होने पर एक ट्वीट किया था।
Dwandh dono lok mein vishamrit pe tha chida, amrit sabhi mein baant ke, pyaala vish ka tune khud piya...namo namo ji shankara, bholenath shankara... #2yearsofkedarnath #2YearsOfSSRAsMansoor pic.twitter.com/iJrsLzVnoT
— Abhishek Kapoor (@Abhishekapoor) December 7, 2020
उस ट्वीट में उन्होंने लिखा था- 'द्वंद्व दोनों लोक में विषामृत पर था छिड़ा। अमृत सभी में बांटकर, प्याला विष का तूने खुद पिया, नमो नमो जी शंकरा, भोलेनाथ शंकरा।' वहीं केदारनाथ के बारे में बात करें तो इस फिल्म से सारा अली खान ने डेब्यू किया था। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अधिक हिट तो नहीं रही थी लेकिन फिर भी इसे लोगों ने प्यार दिया था। बात करें सुशांत सिंह राजपूत की तो उन्होंने अभिषेक कपूर की फिल्म 'काई पो चे' से बॉलीवुड डेब्यू किया था जिसमे उनके साथ राजकुमार राव और अमित साध थे।
करीना ने हिमाचल प्रदेश को कहा अलविदा, लौटी मुंबई
कभी एक छोटे से कमरे में रहते थे धर्मेंद्र, की हैं दो शादियां