नई दिल्ली : केन्द्रीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने एक महिला को ट्वीट कर यह लिखा है कि सॉरी, मैं आपकी मदद नहीं कर सकती। दरअसल मामला न्यायालय से जुड़ा हुआ है, इसीलिये सुषमा ने मदद करने से इनकार कर दिया, अन्यथा कोई और मामला होता तो सुषमा के लिये मदद करना कोई बड़ी बात नहीं होती।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ईरानी मूल की एक ब्रिटिश महिला नरगिस को ओडिशा की अदालत ने एक साल की सजा सुनाई है। बताया गया है कि नरगिस पर लापरवाही के कारण एक आदिवासी बच्चे की मौत का मामला है, हालांकि नरगिस ने सत्र न्यायालय में अपील दाखिल की है तथा मामला विचाराधीन होने के कारण महिला को फिलहाल जमानत दे दी गई है।
बताया गया है तक महिला ने सुषमा से यह मदद मांगी थी कि वह उसके प्रकरण को निपटाने का प्रयास करे। सुषमा स्वराज ने कहा है कि यह एक न्यायिक आदेश है, इसलिये मैं इस मामले में मदद करने में अक्षम हूं। बताया गया है कि ईरान ने यह कहा है कि वह महिला की रिहाई के लिये अपनी पूरी ताकत लगा देगा।