नई दिल्ली. कुलभूषण जाधव का मामला हर जगह चर्चा में चल रहा है. जब से उन्हें पाकिस्तान में मौत की सजा सुनाई गई है, सभी इस फैसले का विरोध कर रहे है. इस मामले में संसद में आज पक्ष-विपक्ष दोनों ने हर कीमत पर कुलभूषण को बचाने की बात कही है. बता दे राज्यसभा में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा कि कुलभूषण जाधव पुरे देश का बेटा है, उन्हें हर कीमत पर बचाया जाएगा.
लोकसभा में कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि मोदी सरकार को जाधव को बचाना चाहिए. इतना ही नहीं गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि जाधव को बचाने के हरसंभव प्रयास किए जाएंगे. सुषमा स्वराज ने संसद में कहा है कि कुलभूषण ने कुछ भी गलत नहीं किया है. भारत कुलभूषण को दी जा रही सजा को सुनियोजित हत्या ही मानेगा.
यदि जाधव को फांसी हुई तो पाकिस्तान को इसके गंभीर नतीजे भुगतने होंगे. इस मामले में सरकार आउट ऑफ द वे जाकर मदद करेगी. इसका असर दोनों देशो के सम्बन्धो पर भी पड़ेगा. कुलभूषण को बचाने के लिए सरकार जो बन पड़ेगा, वो करेगी, उसके साथ अन्याय नहीं होगा. गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने इस बारे में कहा है कि जाधव के पास वैध भारतीय वीजा मिला था.
ये भी पढ़े
कुलभूषण जाधव विवाद पर पाक के PM नवाज शरीफ ने दी धमकी, कहा सेना है तैयार
निर्दोष भारतीय गलत तरीके से सजा देने की कोशिश कर रहा है पाकिस्तान
लालू परिवार के खिलाफ कार्रवाई की नीतीश को सुशील मोदी ने दी चुनौती