दक्षिण सूडान में अगवा दो भारतीय रिहा - सुषमा स्वराज

दक्षिण सूडान में अगवा दो भारतीय रिहा - सुषमा स्वराज
Share:

नई दिल्ली. विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने बताया कि दक्षिण सूडान में अगवा किए गए दो भारतीय पेट्रोलियम इंजीनियरों को मुक्त करवा लिया गया है. सुषमा ने इस बारे में ट्वीट किया कि मुझे यह जानकारी देते हुए बहुत ख़ुशी हो रही है कि दक्षिण सूडान में अगवा किए गए भारतीय नागरिक मिथुन और एडवर्ड को आजाद करवा लिया गया है.

साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि वे लोग खार्तुम में भारतीय दूतावास पहुच गए है. उन्होंने कहा कि मैं भारतीय नागरिकों की रिहाई के लिए दक्षिण सूडान में भारत के राजदूत श्रीकुमार मेनन के प्रयासों की सराहना करती हूं. बता दे कि तेल संपदा से समृद्ध अपर नील राज्य में इस महीने की शुरूआत में विद्रोहियों ने भारतीय नागरिक मिधुन गणेश और एडवर्ड एम्ब्रोस को एक पाकिस्तानी नागरिक अयाज हुसैन जमाली के साथ अगवा कर लिया था.

मिली जानकारी के अनुसार जमाली को भी आजाद कर दिया गया है. सूडान के नेशनल इंटेलिजेंस एंड सिक्योरिटी सर्विस के एक बयान के अनुसार, भारतीय और पाकिस्तानी सरकारों के निवेदन के बाद सूडान और इथियोपिया सरकारों ने एक साथ मिलकर कोशिश कर तीनों तेल कर्मियों को आजाद करवाया.

ये भी पढ़े 

साउथ सूडान में लैंडिंग के दौरान विमान में लगी आग, 44 लोगों की मौत

आज भी हरी भरी है जहां श्रीकृष्ण द्वारा एकत्रित लकड़ियां, मिलते हैं मित्रता के निशान

विदेश मंत्री सुषमा के ट्वीट ने महिला कोआत्महत्या करने से रोका

 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -